Advertisement

MP: PM मोदी का I.N.D.I.A पर हमला- ‘घमंडिया गठबंधन सनातन को खत्म करना चाहता है’

Share
Advertisement

MP: मध्यप्रदेश में विधानसभा का चुनाव होने है जिसें लेकर प्रदेश में सियासी हलचल तेज हो गई है। आज यानी (गुरुवार) को प्रधानमंत्री मोदी एमपी के बीना पहुंचे। जहां उन्होंने प्रदेश वासियों का कई परियाजनाओं की सौगात दी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सागर के बीना में पेट्रोकेमिकल प्लांट का भूमिपूजन किया। करीब 50 हजार करोड़ रुपये की लागत से बन रहा पेट्रोकेमिकल हब लोगों को रोजगार के नए अवसर प्रदान करेगा।

Advertisement

पीएम मोदी का I.N.D.I.A. पर निशाना

इस दौरान पीएम मोदी ने एमपी के बीना में जनसभा सबोंधित किया और विपक्षी गठबंधन (I.N.D.I.A.) पर जमकर निशाना साधा है। पीएम मोदी ने कहा कि एक तरफ आज का भारत दुनिया को जोड़ने का सामर्थ्य दिखा रहा है। दुनिया के मंचों पर हमारा भारत विश्व मित्र के रूप में सामने आ रहा है। दूसरी तरफ कुछ ऐसे दल हैं जो देश को, समाज को विभाजित करने में जुटे हैं। इन्होंने मिलकर एक इंडी (I.N.D.I.A.) अलायंस बनाया है।

 इस इंडी अलायंस को कुछ लोग घमंडी गठबंधन भी कहते हैं। इनका नेता तय नहीं है। इनके नेतृत्व पर भ्रम है। मुंबई में मीटिंग हुई थी। मुझे लगता है उस मीटिंग में उन्होंने घमंडिया गठबंधन कैसे काम करेगा, उसकी नीति बना ली है। एक हिडेन एजेंडा भी तय कर लिया है। घमंडिया गठबंधन की नीति है कि सनातन को मिटाकर देश को फिर 1,000 साल की गुलामी में धकेलना चाहते हैं। हमें मिलकर ऐसी ताकतों को रोकना है।

मोदी ने कहा कि इंडी गठबंधन के लोग उस सनातन को समाप्त करना चाहते हैं, जिससे प्रेरित होकर देवी अहिल्या बाई ने काम किया।लोकमान्य तिलक ने स्वतंत्रता का बीड़ा उठाया, आज उसी सनातन को ये इंडी गठबंधन तहस नहस करना चाहता है। स्वतंत्रता आंदोलन में फांसी पाने वाले वीर कहते थे कि अगला जन्म भारत मां की गोद में देना।

ये भी पढ़ें:Madhya Pradesh: दिग्विजय सिंह का ऐसा Tweet मच गया बवाल, हिंदू संगठनों माफी की मांग

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरें