Advertisement

MP NEWS: तिरंगे के अपमान के विरोध में हनुमान चालीसा का पाठ, पुलिस अधिकारियों की लापरवाही पर विरोध

Share
Advertisement

MP NEWS: मध्य प्रदेश(Madhya Pradesh) के देवास(Dewas) जिले में 11 फरवरी को अनोखा प्रदर्शन हुआ। दरअसल, यहां राष्ट्रीय तिरंगे के अपमान और पुलिस अधिकारियों की लापरवाही के विरोध में लोगों ने हनुमान चालीसा(hanuman chalisa) का पाठ किया है जिसमें आंख पर पट्टी बांधी और मुंह पर अंगुली रखकर प्रदर्शन किया है। प्रदर्शनकारियों ने कहा कि कानून पूरी तरह अंधा हो चुका है। उसे कुछ दिखाई नहीं दे रहा। अपराधी को पहचानते हुए भी पुलिस गिरफ्तारी नहीं कर रही है।

Advertisement

तिरंगे का अपमान हो रहा पुलिस कुछ नहीं कर रही, सर तन से जुदा के नारे लग रहे फिर भी पुलिस मौन बैठी है। जानकारी के मुताबिक, देवास की शंकरगढ़ पहाड़ी(Shankargarh Hill) पर तीन का एडवेंचर फेस्टिवल(adventure festival) आयोजित किया गया। इस फेस्ट में बड़ी संख्या में युवाओं ने हिस्सा लिया, लेकिन, इसमें हिस्सा लेने वालों ने पहाड़ी पर न केवल जमकर गंदगी की, बल्कि तिरंगे का भी ख्याल नहीं रखा। किसी ने यहां तिरंगे को प्लास्टिक की बाल्टी में अस्त-व्यस्त तरीके से रख दिया। इस बीच किसी ने बाल्टी में रखे तिरंगे का फोटो खींच कर सोशल मीडिया(social media) पर अपलोड कर दिया। देखते ही देखते यह तस्वीर वायरल(pic viral) हो गई।

इस तस्वीर के देखने के बाद आजाद सावरकर संगठन(Azad Savarkar Organization) के सदस्यों ने तिरंगे के अपमान को लेकर विरोध प्रदर्शन किया और सभी लोग आंखों पर पट्टी बांधकर एसपी कार्यालय(sp office) गए। वहां कोई अधिकारी नहीं मिला, लंबे इंतजार के बाद भी जब पुलिस अधिकारी नहीं आए तो संगठन के सदस्यों ने हनुमान चालीसा पढ़कर और मुंह पर अंगुली रखकर प्रदर्शन किया। कुछ देर बाद संगठन के सदस्यों ने डीएसपी किरण शर्मा(DSP Kiran Sharma) को गृह मंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा।

ये भी पढ़ें-UttarPradesh: अस्तित्व बचाने यूपी कांग्रेस का नया प्लान

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *