Advertisement

MP Election 2023: आरक्षण को लेकर उमा भारती बोलीं-‘कोई माई का लाल आरक्षण खत्म नहीं कर सकता’

Share
Advertisement

MP Election 2023: मध्य प्रदेश में विधानसभा का चुनाव होने में कुछ दिनों का ही समय रह गया है। अब ऐसे में सभी राजनीतिक दल चुनावी प्रचार में लगे हुए हैं। प्रदेश में पूर्व सीएम उमा भारती ने महिला आरक्षण बिल में पिछड़े वर्ग की महिलाओं को विशेष जगह दिलाने की मुहीम छेड़ी है। उमा अपनी ही बीजेपी सरकार पर कटाक्ष करने से नहीं चूकीं।

Advertisement

उमा भारती का कहना है कि कोई माई का लाल आरक्षण खत्म नहीं कर सकता। रवींद्र भवन में पिछड़ा वर्ग के कार्यक्रम में उमा भारती शामिल हुई। जहां उन्होंने कहा कि ओबीसी को सरकारी नौकरी में 27% आरक्षण मिलना चाहिए। एससी-एसटी के लोग चाहेंगे तो आरक्षण खत्म होगा। साथ ही उमा भारती एक बार फिर सक्रिय राजनीति में आना चाहती हैं। उन्होंने चुनाव लड़ने की मंशा भी जाहिर की है।

महिला आरक्षण पर उमा भारती ने कहा

उमा ने कहा कि गरीब सवर्ण को भी 10% आरक्षण मिल रहा है, लेकिन महिला आरक्षण बिल पास हो गया इसके लिए आभार पर पिछड़ी जाति की महिलाओं को आरक्षण दिए बिना बिल लागू नहीं हो सकता है। उमा ने कहा कि यह बात ध्यान रखना चाहिए। सरकार को सर्वहारा वर्ग का ध्यान रखना होगा। चुनाव टाइम में भले ही आप लोगों को हाथ नहीं जोड़ना पड़े लेकिन चुनाव के बाद हाथ ज़रूर आपको जोड़ना पड़ेगा। रावण की लंका और राम का उदाहरण देते हुए उमा भारती में कहा कि राम सर्वहारा थे इसलिए लंका धूं-धूं कर के जल गई और रावण की मुण्डियाँ कटती नज़र आईं। इसलिए कहते हैं जो सर्वहारा होता है उसकी जीत निश्चित ही होती है।

ये भी पढ़ें:Chhattisgarh: ससुराल वालों ने महिला को पेट्रोल डालकर जलाया, परिवार का आरोप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरें