Advertisement

भोपाल-इंदौर हाईवे पर हादसा, यात्री बस में आग लगने से मचा हड़कंप

MadhyaPradesh: भोपाल-इंदौर हाईवे पर हादसा, यात्री बस में आग लगने से मचा हड़कंप

MadhyaPradesh: भोपाल-इंदौर हाईवे पर हादसा, यात्री बस में आग लगने से मचा हड़कंप

Share
Advertisement

मध्‍य प्रदेश के सीहोर में बुधवार शाम एक बड़ा हादसा हो गया। यहां एक चलती यात्री बस के इंजन में अचानक आग लग गई। दो बाइक सवारों ने बस का पीछा किया और बस को रुकवाया, जिसके बाद यात्रियों को बस से उतारा गया। हादसा भोपाल-इंदौर हाईवे पर झागरिया चौराहा के पास हुआ।

Advertisement

दरअसल, इंदौर से भोपाल की ओर आ रही बस के इंजन में अचानक आग लग गई। राहगीरों ने पीछा कर बस को रुकवाया। आग लगने से अफरा-तफरी का माहौल बन गया। आनन-फानन में यात्रियों को नीचे उतारकर आग पर काबू पाने का प्रयास किया। सूचना मिलने पर पहुंची दमकलों की मदद से आग बुझाई गई। गनीमत रही आग लगने में किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई है।

जानकारी अनुसार, यात्रियों से भरी बाल्वो बस इंदौर से भोपाल की ओर जा रही थी। बताया जाता है कि जब बस क्रिसेंट चौराहा से गुजर रही थी, तब वहां से बाइक पर जा रहे युवकों ने बस के पिछले हिस्से में आग की लपटें और धुआं उठता देखा, उन्होंने बस का पीछा कर रुकवाया। तब तक आग पूरे इंजन को चपेट में ले चुकी थी। आनन- फानन में 30 से अधिक यात्रियों को नीचे उतारा गया।

ये भी पढ़ें: रामभद्राचार्य का आया बयान, कहा एमपी में सनातन धर्म और अधर्म के बीच है चुनाव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *