Advertisement

Indore Nagar Nigam: मेयर इन कौंसिल की बैठक आज, ये मुद्दे रखे जाएंगे बैठक में

Share
Advertisement

इंदौर नगर निगम की मेयर इन कौंसिल की बैठक 28 फरवरी यानी आज मंगलवार सुबह 11.30 बजे से होगी। इसमें इंदौर की कई प्रमुख सड़कों व पुल निर्माण की सैद्धांतिक मंजूरी मिल सकती है। बैठक में बायपास पर राऊ चौराहे से डीपीएस स्कूल तक एक और 77 करोड़ रुपये की लागत से बनाई जाने वाली सर्विस रोड के निर्माण को लेकर चर्चा होगी।

Advertisement

बैठक में सुदामा नगर से विश्वकर्मा नगर के बीच बनने वाली सड़क, रीगल चौराहे से मधुमिलन चौराहे तक प्रस्तावित आदर्श सड़क, जिंसी चौराहा से रानी लक्ष्मीबाई प्रतिमा तक सड़क के चौड़ीकरण सहित अलग-अलग प्रस्तावों पर चर्चा होगी। एमआइसी की बैठक में प्रमुख मार्गों पर प्रवेश द्वार बनाने के प्रोजेक्ट को भी स्वीकृति के लिए रखा जाएगा। इसके अलावा रीजनल पार्क में पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप (पीपीई) के अधार पर एम्युजमेंट पार्क को विकसित करने पर चर्चा होगी। इसके अलावा जंजीरवाला चौराहा से इंडस्ट्री हाउस के बीच पुल के पुनर्निर्माण, मधुमिलन चौराहा के सुंदरीकरण को लेकर भी चर्चा होना है।

नाम बदलने को लेकर भी होगी चर्चा

एमआइसी बैठक में शहर के कई स्थानों के नाम बदलने को लेकर भी चर्चा होना है। रेलवे प्लेटफार्म नंबर 5 और 6 का नाम पार्क रोड किए जाने का प्रस्ताव है। इसी तरह लक्ष्मीबाई नगर रेलवे स्टेशन का नाम बदलकर महारानी लक्ष्मीबाई नगर रेलवे स्टेशन करने का प्रस्ताव है। इसी तरह पंचम की फेल को संत बालीनाथ नगर, लवकुश चौराहा पर बनने वाले पुल का नाम पं. विष्णु प्रसाद शुक्ला करने, चंदन नगर चौराहे का नाम चंद्रशेखर चौराहा करने, बालदा कालोनी का नाम बालकृष्ण कालाेनी करने के प्रस्ताव पर भी चर्चा होगी। इसी तरह सुपर कारिडोर चौराहे का नाम बीएसएफ चौक करने को लेकर चर्चा होना है। सुबह 11.30 बजे शुरू होने वाली बैठक तीन घंटे से ज्यादा चलने की उम्मीद है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *