Advertisement

नेशनल हाईवे पर भीषण सड़क हादसा, दो लोगों की मौत, लौट रहे थे बागेश्वर

Share
Advertisement

मध्य प्रदेश के छतरपुर में नेशनल हाईवे-39 पर उस वक्त चीख-पुकार मच गई, जब एक कार ट्रैक्टर से भिड़ गई। टक्कर इतनी तेज थी कि टकराते ही कार के परखच्चे उड़ गए। जिस वक्त हादसा हुआ उस वक्त कार में तीन लोग सवार थे। हादसा होते ही दो लोगों की सेकंडों में मौत हो गई। जबकि, एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। इस बीच मौके पर भीड़ जमा हो गई। स्थानीय लोगों ने तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी और एंबुलेंस बुलाई। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Advertisement

जानकारी के मुताबिक, यह भीषण हादसा छतरपुर​​​​​-खजुराहो हाईवे पर 29 अप्रैल की सुबह हुआ। राहगीरों ने बताया कि सुबह-सुबह हाईवे पर भीड़ कम थी। कुछ लोग सड़क किनारे अपना-अपना काम कर रहे थे। इतने में उन्होंने एक जोरदार आवाज सुनी. उन्होंने देखा कि एक ट्रैक्टर और कार की टक्कर हो गई है। कार के परखच्चे उड़ चुके थे। लोगों ने आगे जाकर देखा तो तीन लोग घायल पड़े थे। इनमें में दो की मौत हो गई। देखते ही देखते मौके पर भीड़ जमा हो गई। लोगों ने पहले एंबुलेंस और फिर पुलिस को हादसे की सूचना दी।

सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को अपने कब्जे में लिया। पुलिस ने शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. फिलहाल मृतकों की पहचान नहीं हुई है। पुलिस अपने मुताबिक उनकी पहचान जानने की कोशिश कर रही है। पुलिस का कहना है कि गाड़ी और मृतकों के फोटो को अलग-अलग थानों में भेजा जाएगा। गाड़ी के दस्तावेजों की जांच की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *