Advertisement

MP में झमाझम बारिश, इसलिए हो रही बारिश

Share
Advertisement

मध्य प्रदेश के लिए शनिवार का दिन झमाझम बारिश लेकर आया। राजधानी भोपाल में तो ऐसा लगा जैसे अप्रैल में ही सावन आ गया हो। भोपाल के कई हिस्सों में वीर के आकार के ओले भी गिरे। इंदौर और भोपाल समेत कई जिलों में बारिश हुई है। राजधानी भोपाल में तो बारिश का दौर रुक-रुककर देर रात तक जारी रहा। भोपाल में तो 70 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से हवा भी चली।

Advertisement

प्रदेश के कुछ इलाकों में ओले भी गिरे हैं। वहीं, इंदौर में भी देर शाम को तेज बारिश हुई। देर रात को प्रदेश के कई अन्य जिलों में भी बारिश हुई है। अधिकांश स्थानों में आंधी-तूफान के बीच बूंदाबांदी भी हुई है।
ग्वालियर, सतना और मंडला समेत कुछ अन्य जिलों में बूंदाबांदी दर्ज हुई। रीवा, शहडोल संभाग के जिलों को छोड़कर लगभग सभी संभागों में ऐसी ही स्थिति रही। कई स्थानों में खड़ी फसल को नुकसान पहुंचा है।

मौसम वैज्ञानिकों ने बताया है कि वर्तमान में अलग–अलग स्थानों पर दो मौसम प्रणालियां सक्रिय हैं। इसी कारण अरब सागर और बंगाल की खाड़ी से मध्य प्रदेश को लगातार नमी मिल रही है। इसके कारण ही अधिकतर शहरों में बादल छा रहे हैं। साथ ही कहीं–कहीं गरज चमक के साथ वर्षा हो रही है।

शनिवार शाम तक सिवनी जिले में 11.6 मिली मीटर, बैतूल में 6.8, खंडवा में 6.8, मंडला में 4.4, भोपाल में 4.4, उज्जैन में 2, रतलाम में 1, छिंदवाड़ा में 0.2, गुना में 0.2, मलाजखंड में 0.6, इंदौर में 0.3 मिलीमीटर पानी गिरा है। बेमौसम बारिश, ओला, आंधी और आसमान में बादल रहने के कारण प्रदेश के पारे में गिरावट आई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *