Advertisement

दीपक जोशी को मनाने में जुटी BJP, नरेंद्र सिंह तोमर भी कर सकते हैं बातचीत

Share
Advertisement

MP Politics: मध्य प्रदेश में साल के आखिर में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर हलचल तेज हो गई है। फिलहाल तो बीजेपी के कद्दावर नेता और पूर्व मंत्री दीपक जोशी एमपी की सियासत के केंद्र में बने हुए है। क्योंकि इस बात की चर्चा तेज हैं कि 6 मई को दीपक जोशी बीजेपी छोड़कर कांग्रेस में शामिल हो सकते हैं, ऐसे में बीजेपी लगातार उन्हे मनाने में जुटी है।

Advertisement

ग्वालियर पहुंचे केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर से जब दीपक जोशी को लेकर बातचीत की गई तो उन्होंने कहा कि ‘अभी किसी भी मामले पर टिप्पणी करना उपयुक्त नहीं है, सभी लोग एक-दूसरे से बातचीत कर रहे हैं, जब भी चुनाव का समय आता है तो कई बार इस प्रकार की परिस्थितियां पैदा होती है। तोमर ने कहा कि मैं भी उनसे (दीपक जोशी) से बात करूंगा’

इस बीच बीजेपी के वरिष्ठ नेता रघुनंदन शर्मा ने भी दीपक जोशी को मनाने की कोशिश की है। रघुनंदन शर्मा ने दीपक जोशी से मुलाकात की थी। लेकिन बताया जा रहा है कि वह मानने को तैयार नहीं है। रघुनंदन शर्मा का कहना है कि दीपक जोशी उनके पिता और पूर्व मुख्यमंत्री कैलाश जोशी की समाधि को लेकर व्यथित हैं, उनका कहना है कि पिताजी की समाधि धूल खा रही है, पार्टी में अब मान सम्मान नहीं रहा है। मेरे कार्यकर्ताओं की पूछ परख नहीं हो रही। इसलिए दीपक नहीं मान रहे, लेकिन उन्हें मनाने का प्रयास जारी रहेगा।

रघुनंदन शर्मा ने कहा कि दीपक जोशी को पार्टी की विचारधारा का हवाला भी दिया गया, लेकिन लेकिन उन्होंने व्यक्तिगत मान-सम्मान की बात कही, क्योंकि उन्होंने 6 महीने पहले ही मन बना लिया था, दो महीने पहले भी आवेश में आए थे, लेकिन मैंने ही उन्हें रोका था। इस बार भी उन्हें मनाने की कोशिश जारी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *