Advertisement

MP NEWS : विशेष जनजाति क्षेत्रों में केंद्र सरकार की तरफ से खोले जाएंगे 194 नए आंगनवाड़ी केंद्र

Anganwadi Centers 194 new Anganwadi centers will be opened by the Central Government in special tribal areas.

Anganwadi Centers 194 new Anganwadi centers will be opened by the Central Government in special tribal areas.

Share

194 New Anganwadi Centers : 

Advertisement

मध्य प्रदेश में BJP की मोहन यादव सरकार राज्य के कोने – कोने तक (Anganwadi Centers) विकास को पहुंचाने का काम तेजी से कर रहें हैं l मोहन यादव सरकार प्रदेश के शहर, जिले, कस्बे और गांवों के साथ – साथ विशेष जनजाति क्षेत्रों में विकास कार्य कर रहे हैं l हाल ही में मध्य प्रदेश में प्रधानमंत्री (Anganwadi Centers) जनजाति आदिवासी न्याय महाअभियान (पीएम जनमन) कार्यक्रम के तहत ‘सक्षम आंगनवाड़ी एंव पोषण 2.0″ कार्यक्रम की शुरुआत की गई है l इस कार्यक्रम के अंतर्गत प्रदेश के विशेष जनजाति क्षेत्रों में 194 नए आंगनवाड़ी केंद्र खोले जाएंगे l

Advertisement

कैबिनेट मंत्री ने जताया केंद्र सरकार का आभार

मध्य प्रदेश के विशेष जनजाति क्षेत्रों में इन 194 नए आंगनवाड़ी केंद्र खोलने के लिए केंद्र सरकार के महिला एवं बाल विकास मंत्रालय ने स्वीकृति दे दी है। राज्य के विशेष क्षेत्रों में आंगनवाड़ी के 194 नए केंद्र खोले जाने पर प्रदेश की महिला एवं बाल विकास मंत्री निर्मला भूरिया ने केंद्र सरकार का आभार जताया है। मंत्री निर्मला ने कहा कि विशेष जनजाति क्षेत्रों में आंगनवाड़ी के नए सेंटर खुलने से उन इलाकों के बच्चों को उचित पालन-पोषण में मदद मिलेगी।

You May Also Like

इन 20 जिलों में खुलेंगे नए आंगनवाड़ी सेंटर

राज्य के 20 जिलों में आंगनवाड़ी के नए सेंटर खोले जाएगे। जिसमें उमरिया 23, दतिया 4, श्योपुर में 33, शिवपुरी में 34, अशोकनगर 10, डिंडोरी 12, शहडोल 23, अनूपपुर 7, गुना 14, बालाघाट 5, मंडला 6, विदिशा 5, ग्वालियर 5, जबलपुर 3, सीधी 4, मुरैना 2 में नए आंगनवाड़ी सेंटर खोले जाएंगे। वहीं  छिंदवाड़ा, रायसेन, भिंड और कटनी में 1-1 नए आंगनवाड़ी केंद्र खुलेंगे।

यह भी पढ़ें-http://Bihar News: अस्पताल में हुई मौत, घर पहुंचते ही जिंदा हो गई महिला!

Hindi khabar App- देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए l हिन्दी ख़बर ऐप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *