Advertisement

Lucknow: आसमान में दिखा अद्भुत नजारा, जानें इसे क्या कहते हैं वैज्ञानिक

Share
Advertisement

Lucknow News: आज आसमान में ऐसा खगोलीय नजारा देखा जा रहा जिसमें सूरज के चारों ओर सतरंगी इंद्रधनुषीय घेरा बना हुआ है। विज्ञान की भाषा में इस घटना को ‘सन हेलो’ (Sun Hallo) कहा जाता है। वैज्ञानिकों के मुताबिक, यह आसमान में कभी-कभी दिखने वाला अद्भुत नजारा है। इसमें सूरज के चारों ओर एक इंद्रधनुषीय घेरा बन जाता है । वातावरण में मौजूद बर्फ के लाखों क्रिस्टलों में से सूरज की रोशनी परावर्तित होती है तो इससे ‘सन हैलो’ का खगोलीय नजारा दिखाई देता है ।

Advertisement

ये कहते है वैज्ञानिक

जब सूरज के चारों ओर एक छल्ले जैसी आकृति बन जाती है तो इसे सन हेलो कहा जाता है । यह एक साधारण वायुमंडलीय घटना है । वैज्ञानिकों के मुताबिक, जब सूरज धरती से 22 डिग्री के कोण पर होता है तो आसमान में मौजूद सिरस क्लाउड (ऐसे बादल जिनकी परत काफी पतली हो) में मौजूद पानी और बर्फ के कणों से होने वाले परावर्तन की वजह से ऐसी आकृति दिखाई देती है ।

वैज्ञानिक कहते हैं कि भारत में इस तरह की घटनाएं काफी दुर्लभ हैं लेकिन ठंडे देशों में यह घटना बेहद सामान्य है । जब सूरज के आसपास नमी भरे बादल होते हैं और वह पानी क्रिस्टल की तरह काम करता है तब यह घटना होती है । यही वजह है कि ठंडे देशों में Sun Hallo दिखना बेहद आम होता है।

ये भी पढ़ें: Rajinikanth upcoming movie: रजनीकांत की थलाइवा 170 में कैमियो करेंगे सूर्या!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *