Advertisement

Bihar: मिस्ड कॉल से शुरू हुई मोहब्बत को मिला मुकाम, जीवन किया एक दूजे के नाम

Love Marriage in Shekpura

Love Marriage in Shekpura

Share
Advertisement

Love Marriage in Shekpura: शेखपुरा जिले से प्रेम विवाह का एक अजीब मामला सामने आ रहा है। बताया गया कि यहां युवक-युवती के बीच मिस कॉल को लेकर शुरू हुआ प्रेम इस कदर परवान चढ़ा कि दोनों ने साथ जीने मरने की कसमें खा लीं। लड़के के घर वालों ने शादी से इनकार किया तो प्रेमी जोड़े ने थाना परिसर में बने शिव मंदिर में शादी रचा ली। फिलहाल इस घटना की चर्चा पूरे जिले में है।

Advertisement

दो साल से फोन के जरिए हो रही थी बात

बताया गया कि 2 साल से फोन के माध्यम से दोनों को बात चल रही थी। जब शादी की बात आई तो लड़के के घर वालों ने शादी करवाने से इनकार कर दिया। इसके बाद शेखोपुरसराय थाने में प्रेमी जोड़े की शादी थाना परिसर में बने शिव मंदिर में धूमधाम के साथ हुई। इस दौरान दोनों पक्ष के परिजन सहित थाने के पुलिस पदाधिकारी मौजूद रहे।

शादी देखने उमड़े काफी लोग

जानकारी के मुताबिक प्रेमी युगल का दो साल से लव अफेयर चल रहा था। शादी के बाद देर रात प्रेमिका को पत्नी के रूप में स्वीकार कर पति पांची गाँव स्थित अपने घर ले गया। वहीं इस शादी को देखने के लिए स्थानीय लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई थी। इस शादी की चर्चा इलाके में जगह-जगह हो रही है। दरअसल दोनों के बीच मिस्ड कॉल के बाद बातों की शुरूआत हुई।

पहले लड़के के परिजनों ने किया था इनकार

बात प्यार में बदल गई। इसके बाद प्रेमी मनीष कुमार और प्रेमिका नालंदा के कतरी सराय थाना क्षेत्र अंतर्गत जवाहर चक गांव निवासी प्रीती कुमारी छुप-छुपकर मिलने लगे। बाद में ज़ब प्रेमिका के परिवार वालों ने प्रेमी पर शादी का दबाव बनाया तो लड़के के परिजनों ने शादी से इनकार कर दिया। इसके बाद लड़की ने कतरीसराय थाने में जाकर शिकायत की। शिकायत करने के बाद जब मामला तूल पकड़ने लगा तो घटना शेखोपुर सराय थाने तक पहुंच गई। स्थानीय पुलिस की पहल पर मनीष कुमार के साथ परिवार वालों को बुलाया गया।

पुलिस की मौजूदगी में हुआ विवाह

मुकदमे में फंसने का आभास होने के बाद लड़के के परिवार वाले लड़की के साथ मनीष कुमार की शादी करने पर राजी हो गए। दोनों पक्ष द्वारा शादी करने पर राजी होने के बाद थाना परिसर में स्थित शिव मंदिर के समक्ष पुलिस की मौजूदगी में प्रेमी और प्रेमिका का पंडित को बुलाकर विधि विधान के साथ शादी कराई गई। इस संबंध में शेखोपुरसराय थानाध्यक्ष हरेंद्र कुमार ने बताया कि दोनों पक्ष के लोगों ने राजी खुशी से शादी कार्यक्रम में शामिल होने के बाद वर-वधु को आशीर्वाद दिया। इसके साथ ही थाने में मौजूद पुलिस कर्मियों ने नव दम्पति को शादी की शुभकामनाएं देकर विदा किया।

रिपोर्टः रविशंकर कुमार, संवाददाता, शेखपुरा, बिहार

ये भी पढ़ें: Bihar crime: इलाज के नाम पर किशोरी को दिया नशे का इंजेक्शन और फिर…

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *