Advertisement

Lok Sabha Election 2024: स्वामी प्रसाद मौर्य के बाद सलीम शेरवानी ने राष्ट्रीय महासचिव पद से दिया इस्तीफा

Lok Sabha Election 2024 saleem sherwani resign from samajwadi party sp general secretary post news in hindi
Share

Lok Sabha Election 2024

Advertisement

लोकसभा चुनाव ( Lok Sabha Election 2024) आने में काफी कम समय बचा है। लेकिन उससे पूर्व ही समाजवादी पार्टी के  मुखिया अखिलेश यादव को एक और झटका लगा है। स्वामी प्रसाद मौर्य के बाद सपा के बड़े नेता सलीम शेरवानी ने सपा महासचिव पद से इस्तीफा दिया है. वहीं सपा के राष्ट्रीय सचिव आबिद रजा ने भी अपना इस्तीफा भेज दिया है।

Advertisement

इस्तीफे के पीछे का क्या है कारण

इस इस्तीफे के पीछे सलीम शेरवानी को राज्यसभा न भेजने को लेकर नाराजगी बताई जा रही है।  वहीं उन्होंने अखिलेश यादव को भेजे पत्र में कहा है कि हमें नहीं भेजा कोई बात नहीं, आपने PDA को महत्व नहीं दिया। इस इस्तीफे पद में पूर्व सांसद ने लिखा कि  प्रिय अखिलेश जी, मैं पिछले कुछ समय से आपसे लगातारे मुसलमानों की स्थिति पर चर्चा करता रहा हूँ और मैंने हमेशा आपको यह बताने का प्रयास किया है कि मुसलमान उपेक्षित महसूस कर रहे हैं. पार्टी के प्रति अपना विश्वास लगातार खो रहे रहे हैं. पार्टी के साथ उनकी दूरी लगातार बढ़ रही है और वो एक सच्चे ‘रहनुमा’ की तलाश में हैं. मैंने आपको यह भी बताने का प्रयास किया कि पार्टी को उनके समर्थन को कम करके नहीं आंकना चाहिए।

यह भी पढ़े:Farmers Protest: नवजोत सिंह सिद्धू ने किया किसान प्रदर्शन का समर्थन, सरकार पर साधा निशाना

पार्टी को समर्थन को कम करके नहीं आंकना चाहिए

वहीं इस पत्र में उन्होनें आगे लिखते हुए कहा कि  मुसलमानों में यह भावना बढ़ती जा रही है कि धर्मनिरपेक्ष मोर्चे में कोई भी उनके जायज मुद्दे को उठाने के लिए तैयार नहीं है. मैंने पार्टी की परंपरा के अनुसार आपसे बार-बार मुस्लिम समाज के लिए एक राज्य सभा सीट के लिए अनुरोध किया था (भले ही आप मेरे नाम पर विचार नहीं करते) लेकिन पार्टी द्वारा घोषित उम्मीदवारों में एक भी मुस्लिम उम्मीदवार नहीं था. आपके द्वारा जिस तरह से राज्य सभा के टिकट का वितरण किया गया है उससे यह प्रदर्शित होता है कि आप खुद ही पीडीए को कोई महत्व नहीं देते हैं. जिस कारण यह प्रश्न उठता है कि आप बीजेपी से अलग कैसे हैं?

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरो को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *