Advertisement

वायनाड पर PM मोदी के बयान पर हरीश रावत की प्रतिक्रिया, प्रधानमंत्री सिद्ध करें आरोप, छोड़ देंगे राजनीति

Lok Sabha Election 2024

Lok Sabha Election 2024

Share
Advertisement

Lok Sabha Election 2024: भाजपा को हार स्पष्ट दिखाई दे रही है, जिससे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी घबराए ओर बौखलाए हुए हैं और इसलिए वे कांग्रेस पर यह आरोप लगा रहे है कि वायनाड चुनाव जीतने को कांग्रेस आतंकवादियों की मदद ले रही है। यह कहना है उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत का।

Advertisement

Lok Sabha Election 2024: दरअसल हरीश रावत हरिद्वार लोकसभा चुनाव में कांग्रेस के कार्यकर्ताओं द्वारा किये कार्य के लिए धन्यवाद देने कार्यकर्ताओं से मिलने पहुँचे थे। इस मौके पर हरीश रावत ने पत्रकारों से वार्ता करते हुए, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के वायनाड चुनाव में कांग्रेस के आतंकवादियों की मदद लेने का आरोप पर बोलते हुए कहा कि इसमें लेश मात्र अंश मात्र भी सही नही है, उन्होंने कहा कि जिस परिवार ने आतंकवादियों के हाथ इंदिरा गांधी खोई, महात्मा गांधी खोए, राजीव गांधी खोए है ,उस परिवार के ऊपर यह आरोप लगाना कि वह चुनाव जीतने के लिए आतंकवादियों का सहारा ले रहा है, यह न केवल अविश्वसनीय बल्कि निंदनीय भी है , उन्होंने कहा कि अगर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी यह आरोप सिद्ध कर देंगे तो वे राजनीति छोड़ देंगे।

यह भी पढ़ें: भूस्खलन में लगभग 100 आवासीय घर पूरी तरह या आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त, भूविज्ञानी एकत्र कर रहे नमूने

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरें