Advertisement

‘BJP आ गई तो पहले इलाज मेरा और तुम्हारा होगा’, इमरान मसूद के बयान पर बीजेपी ने उठाया बड़ा कदम

Lok Sabha Election 2024

Lok Sabha Election 2024

Share
Advertisement

Lok Sabha Election 2024: पूरे देश में इस समय राजनीतिक सरगर्मी तेज है। जमकर वार पलटवार को दौर चल रहा है। उत्तर प्रदेश में सहारनपुर से कांग्रेस प्रत्याशी इमरान मसूद ने एक सभा में कहा कि अगर भाजपा दोबारा आ गई तो सबसे पहले इलाज तुम्हारा और मेरा होना है, याद रखना। इस बयान का वीडियो वायरल होते ही मानों नेताओं में खलबली मच गई है। अब भाजपा ने इस बयान को लेकर चुनाव आयोग से शिकायत की है।

Advertisement

दरअसल इमरान मसूद का चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में इमरान मसूद बोलते नजर आ रहे हैं कि मैं सिर्फ इतनी बात कह रहा हूं कि यह चुनाव इमरान को जिताने हराने का नहीं है, यह चुनाव अपने आप को बचाने का है, अगर भाजपा दोबारा आ गई तो सबसे पहले इलाज तुम्हारा और मेरा होना है, याद रख लेना।

भाजपा ने की चुनाव आयोग से शिकायत

इमरान मसूद का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद भाजपा के लखनऊ मुख्यालय ने इमरान मसूद के बयान को लेकर चुनाव आयोग से शिकायत की है। शिकायत दर्ज कराते हुए भाजपा ने कहा कि सहारनपुर कांग्रेस के प्रत्याशी इमरान मसूद ने अपनी जनसभा में वर्ग विशेष को भड़काया है, इमरान मसूद एक वर्ग विशेष में डर का माहौल पैदा कर उन्हें अन्य वर्ग से लड़वाने के लिए उत्तेजित कर रहे हैं. हिंसा के द्वारा चुनाव को प्रभावित करने का प्रयास कर रहे हैं, जो कि आदर्श आचार संहिता का घोर उल्लंघन है।

यह भी पढ़ें: Lok Sabha Election 2024: प्रार्थनाओं का दौर जारी, नरेन्द्र मोदी को पुन: पीएम बनाने के लिए किया जा रहा हवन-पूजन

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरो को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरें