Lakhimpur Murder Case: गन्ने के खेत मे नाबालिग बच्ची का शव मिलने से इलाके में सनसनी, परिवार में कोहराम

नई दिल्ली। लखीमपुर खीरी में सदर कोतवाली क्षेत्र के दोबहा गाव में गन्ने के खेत से नाबालिक किशोरी का शव मिलने से इलाके में सनसनी। उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी जिले में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां लखीमपुर सदर कोतवाली क्षेत्र के दोबहा गांव में गन्ने के खेत से महेश चौहान की करीब 15 वर्षीय नाबालिग बेटी का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई, वही नाबालिग किशोरी का शव गन्ने के खेत में मिलने के बाद मामले की सूचना पुलिस को दे दी गई है।
वहीं मृत अवस्था में गन्ने के खेत में नाबालिग किशोरी के परिजनों ने मौके पर पहुंचकर शव को देखने के बाद दुष्कर्म के बाद गला घोटकर और दोनों आंखें फोड़ कर हत्या करने की बात कही है, गन्ने के खेत में नाबालिग किशोरी का शव मिलने के बाद किशोरी के परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है, वही मौके पर भारी पुलिस बल के साथ एसपी लखीमपुर खीरी संजीव सुमन भी पहुंचे जहां एसपी लखीमपुर खीरी संजीव सुमन ने आंख फोड़ने की बात को यह कहकर नकार दिया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही इसकी पुष्टि की जा सकेगी बाहर हाल नाटक नाबालिग किशोरी के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।