Advertisement

Jharkhand News: पांच लाख का इनामी नक्सली गिरफ्तार, आईडी बम लगाने में है एक्सपर्ट

Share
Advertisement

Jharkhand News: आईडी बम लगाने में माहिर पांच लाख का ईनामी नक्सली लातेहार पुलिस के हाथ लगा है। भाकपा माओवादी के रीजनल कमांडर रविंद्र गंझू के करीबी जोनल कमांडर शीतल मोची उर्फ शीतल राम उर्फ शीतल रविदास की गिरफ्तारी की गई है। शीतल मोची पर सरकार द्वारा पांच लाख रुपये इनामी घोषित है

Advertisement

बम लगाने में एक्सपर्ट है शीतल मोची

शीतल मोची भाकपा माओवादी के आईडी एक्सपर्ट था। जो कई जंगलों में बम लगाने का कार्य करता था। जिससे कई सुरक्षा बल व ग्रामीण इसकी चपेट में आ चुके हैं। शीतल मोची मूल रूप से बालूमाथ थाना क्षेत्र के हुंडरा टांड का रहने वाला है। पुलिस ने उसके पास से 7.65 एमएम के लोड़ देसी पिस्टल, 7.65 एमएम के के पांच जिंदा कारतूस, एके-47 के 20 राउंड जिंदा गोली व लेवी के 10 हजार रुपए नगद बरामद किया है।

लगातार अभियान चला रहे हैं सुरक्षा बल

पुलिस अधीक्षक अंजनी अंजन ने बताया कि लातेहार पुलिस,झारखंड जगुआर, कोबरा, सीआरपीएफ के संयुक्त टीम के द्वारा लातेहार जिले के अलग-अलग क्षेत्रों में नक्सलियों के विरुद्ध लगातार अभियान चलाई गई। जिसमें कई उपलब्धियां मिली है। लातेहार लोहरदगा सीमा के बुलबुल जंगल व बूढ़ा पहाड़ में ऑपरेशन ऑक्टोपस चलाकर नक्सलियों को खदेड़ा गया।

गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी

इसके बाद से कई नक्सली अलग-अलग हिस्सों में बंट कर लेवे वसूलने का कार्य कर रहे हैं। गुरुवार को गुप्त सूचना मिली की बालूमाथ थाना क्षेत्र के शांति जंगल के आसपास भाकपा माओवादी के रीजनल कमांडर रविंद्र गंझू अपने दफ्तर के साथ भ्रमण सील है और कोयला व्यवसाय, ट्रांसपोर्टर, ईट भट्ठा, संवेदक, व्यवसाय से फोन पर लेवी मांगने व बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में है। सूचना के सत्यापन के बाद बालूमाथ अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अजीत कुमार के नेतृत्व में एक टीम गठित कर शांति जंगल पहुंची। पुलिस को देखते ही हथियारबंद उग्रवादी भागने लगे। पुलिस ने घेराबंदी कर शीतल मोची को गिरफ्तार करने में सफलता पाई।

25 अपराधिक मामले है दर्ज

गिरफ्तार जोनल कमांडर शीतल मोची पर विभिन्न थानों में कुल 25 अपराधिक मामले दर्ज हैं। पिछले दिनों चंदवा रेलवे साइडिंग में हुई आगजनी घटना में भी शामिल रहा है। शीतल मोची के गिरफ्तारी से भाकपा माओवादी को बड़ा झटका लगा है। उनकी गिरफ्तारी से रीजनल कमांडर रविंद्र गंझू को भी काफी झटका लगा है।

अभियान में यह थे शामिल

छापेमारी अभियान में बालूमाथ अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अजीत कुमार,पुलिस निरीक्षक शशि रंजन कुमार, थाना प्रभारी प्रशांत प्रसाद,बारियातू थाना प्रभारी मुकेश चौधरी, बालूमाथ पुलिस अवर निरीक्षक नीतीश कुमार, धीरज कुमार, कुबेर साव, दुति कृष्ण महतो, कैलाश बाड़ा, सअनि पारसनाथ प्रसाद, मकईया टांड पिकेट के सैट- 208 व तेतरियाखांड़ पिकेट के सैट- 204 जवान शामिल थे।

ये भी पढ़े: घूस लेते महिला अधिकारी गिरफ्तार, बिल पास करने के लिए सेविका से मांगा कमीशन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *