Advertisement

दुमका: गांधी जयंती के अवसर पर मनाया गया स्वच्छता अभियान कार्यक्रम

Share
Advertisement

दुमका: झारखंड के दुमका जिले में जामा TRW में बिजली विभाग की वरीय पदाधिकारियों एवं कर्मियों ने गांधी जयंती के अवसर पर स्वच्छता अभियान कार्यक्रम किया।  ट्रांसफार्मर मरम्मत केंद्र जामा में गांधी जयंती के शुभ अवसर पर स्वच्छता अभियान कार्यक्रम किया गया। उपस्थित सभी लोगों ने मिलकर कार्यक्रम को सफल बनाया।

Advertisement

साफ-सफाई अभियान

झारखंड के दुमका जिले में मनाये गये इस कार्यक्रम में लोगों ने अपनी उपस्थिती दर्ज कराई। वहां आये वरीय पदाधिकारी और बिजली विभाग के कर्मी के द्वारा सर्वप्रथम महात्मा गांधी जी के प्रतिमा पर माल्यार्पण और पुष्पांजलि अर्पित की गई इसके बाद पूरे कैम्पस के झाड़ जंगल की साफ सफाई बिजली विभाग के वरीय पदाधिकारी और बिजली विभाग के अन्य कर्मी के द्वारा किया गया । सभी ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया और कार्यक्रम में अपना योगदान दिया।

कार्यक्रम में शामिल हुए लोग

इस कार्यक्रम के अवसर पर वहां विद्युत महाप्रबंधक सह मुख्य अभियंता राकेश प्रसाद, विद्युत अधीक्षण अभियंता गोपाल बर्नवाल, कार्यपालक अभियंता अमिताभ सोरेन, कार्यपालक अभियंता स्टोर अरविंद कुमार, सहायक अभियंता बासुकीनाथ राजकमल,
कनिय अभियंता नीतेश कुमार एवं सतनारायण भोक्ता शामिल थे। सभी ने मिलकर कार्यक्रम को सफल बनाने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

स्वच्छता अभियान कार्यक्रम क्यों शुरु हुआ

स्वच्छता अभियान कार्यक्रम देश के विभिन्न जगहों पर मनाया जा रहा है। बता दें, गांधी जी ने “स्वच्छ भारत” का सपना देखा था जिसके लिए वह चाहते थे कि भारत के सभी नागरिक एक साथ मिलकर देश को स्वच्छ बनाने के लिए कार्य करें। महात्‍मा गांधी के स्‍वच्‍छ भारत के सपने को पूरा करने के लिए, प्रधानमंत्री श्री नरेन्‍द्र मोदी ने स्वच्छता अभियान शुरु किया और इसको सफल बनाने के लिए भारत के सभी नागरिकों से इस अभियान से जुड़ने की अपील की। उसके तहत देश भर में आज स्वच्छ भारत अभियान कार्यक्रम का आयोजन किया गया है।

ये भी पढ़े-रांची: फ्लाइट में अचानक बिगड़ी 6 माह की बच्ची की तबियत, इलाज के लिए जा रही थी दिल्ली

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरें