जमशेदपुर के एमजीएम अस्पताल में रात को डॉक्टर से मारपीट, ओपीडी बंद, मरीज परेशान

Jharkhand: जमशेदपुर के एमजीएम अस्पताल में मंगलवार यानी (19 सितंबर) की सुबह से ही डॉक्टरों ने ओपीडी बंद कर दिया है। सोमवार की देर रात एक बजे सीतारामडेरा के देवनगर निवासी अनु प्रधान (5 वर्ष) की एमजीएम अस्पताल(MGM Hospital) में इलाज के दौरान मौत हो गई।
मरीजों की स्थिती है खराब
जिसके बाद उसके परिजनों ने डॉक्टर कमलेश पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए उनके साथ हाथापाई और मारपीट की। इसके विरोध में डॉक्टरों ने ओपीडी को बंद करवा दिया है। उन्होंने मरीजों का इलाज करने से इनकार कर दिया है। इससे एमजीएम आए मरीज और उनके परिजन परेशान हैं। मरीजों की स्थिति खराब है। मरीजों ने ओपीडी के लिए रजिस्ट्रेशन करवा लिया है, लेकिन ओपीडी बंद है।
आधी रात डॉक्टरों से की गई मारपीट
इस कारण सैकड़ों मरीजों की भीड़ जमा हो गई है। बच्ची को तेज बुखार होने पर सोमवार को ही भर्ती किया गया था। एमजीएम अस्पताल(MGM Hospital) के सुपरिटेंडेंट रवींद्र कुमार ने इस संबंध में कहा कि उन्हें सूचना मिली है कि आधी रात को डॉक्टरों के साथ मारपीट की गई है। वे इसकी जांच करेंगे। इसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।उन्होंने ओपीडी बंद होने के संबंध में पूछे जाने पर उन्होंने कुछ भी नहीं कहा और फोन काट दिया
(जमशेदपुर से बरून कुमार की रिपोर्ट)
ये भी पढ़ें: महिला आरक्षण : यूपी चुनाव में महिलाओं की बढ़ेगी भागीदारी, अब लोकसभा और विधानसभा में मिलेंगी सीटें