Advertisement

Jharkhand: श्रद्धालुओं के जयकारे से गुंज उठा देवघर, प्रशासन ने सुरक्षा का रखा खास ख्याल

Share
Advertisement

देवघर: राजकीय श्रावणी मेला, 2023 के सोमवारी को बोल बम और हर हर महादेव के नारों से बाबा बैद्यनाथ की नगरी देवघर गुंजायमान हो उठी, श्रद्धालुओं के रंग से मंदिर का परिसर सराबोर हो उठा है। सुबह 04 बजकर 01 मिनट से बाबा बैद्यनाथ को श्रद्धालु जलार्पण कर रहे हैं। भक्तों की सुरक्षा को धयान में रखते हुए रूट लाइन के साथ-साथ सभी होल्डिंग पॉइंट व महत्वपूर्ण स्थलों पर सुरक्षा बल एवं दंडाधिकारी उपस्थित हैं। कड़ी सुरक्षा के बीच कतारबद्ध होकर देवतुल्य श्रद्धालु बाबा बैद्यनाथ का सुलभ व सुरक्षित तरीके से जलार्पण कर रहे है।

Advertisement

सीसीटीवी के माध्यम से पूरे मेला क्षेत्र पर नजर रखी जा रही है । स्वास्थ्य शिविर, ओपी पूर्ण रूप से एक्टिव मोड में कार्यरत शिवगंगा में एनडीआरएफ की टीम उपस्थित रहकर श्रद्धालुओं की सुरक्षा का ध्यान रख रही है। सूचना सहायता कर्मी अपने कर्तव्य स्थल पर उपस्थित हैं , श्रद्धालुओं को आवश्यक सहयोग कर रहे हैं । श्रद्धालुओं की सुरक्षा व सुविधा को लेकर उपायुक्त लगातार मंदिर प्रांगण व रुटलाइन का कर रहे निरीक्षण। सोमवारी को जलार्पण को लेकर रात्रि पहर में ही श्रद्धालुओं की कतार पहुँची बीएड कॉलेज। देवघर के एसपी अजीत पीटर डुंगडुग पहुंचे बाबा बैद्यनाथ धाम मंदिर।

(देवघर से पप्पू भारतीय की रिपोर्ट)

ये भी पढ़ें: जमशेदपुर में निकला मोहर्रम जुलूस, खिलाड़ियों द्वारा एक से बढ़कर एक करतब का हुआ प्रदर्शन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरें