Advertisement

Jharkhand: ED के समन के खिलाफ CM सोरेन ने किया सुप्रीम कोर्ट का रुख, जारी हुआ था नोटिस

Share
Advertisement

झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन भूमि घोटाला मामले में प्रवर्तम निदेशालय (ईडी) के समन के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट का रुख किया है। सीएम सोरेन को 14 अगस्त को ईडी के समझ पेश होना था। ईडी ने उनसे अवैध खनन मामले में पहले भी पूछताछ कर चुकी है। हालांकि, समन जारी होने के बाद उनके कार्यालय से कोई भी प्रतिक्रिया नहीं दी गई थी, लेकिन अब उन्होंने सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है। 

Advertisement

केंद्रीय जांच एजेंसी एक दर्जन से अधिक भूमि घोटालों की जांच कर रही है। इसमें  रक्षा भूमि से संबंधित एक सौदा भी शामिल है, जिसमें भूमाफिया, बिचौलियों और नौकरशाहों के एक गठजोड़ ने कथित तौर पर 1932 से पहले के दस्तावेजों को फर्जी बनाने के लिए मिलीभगत की थी। ईडी की तरफ से पीएमएलए ने झारखंड के आईएएस छवि रंजन को पहले ही जेल भेज चुकी है। 

ये भी पढ़ें: Jharkhand: डेंगू के रोकथाम के लिए उपायुक्त मंजूनाथ ने बुलाई बड़ी बैठक, दिए सख़्त निर्देश

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरें