इंदौर में PFI के लिए जासूसी करती पकड़ी गई फर्जी वकील

fake lawyer arrested indore
इंदौर: मशहूर फिल्म अभिनेता किंग खान की नई फिल्म ‘पठान’ पर विवाद रुकने का नाम नहीं ले रहा। फिल्म रिलीज़ होते ही इंदौर के हिन्दू संगठनों ने इस फिल्म का विरोध किया था। इस बीच पुलिस ने कुछ लोगों को प्रदर्शन के दौरान गिरफ्तार कर लिया। वही कोर्ट में बजरंग दल के सुनवाई में एक फर्जी महिला वकील को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। बताया जा रहा है महिला वकील PFI के लिए जासूसी कर रही थी।
दरअसल, इंदौर ज़िला कोर्ट में बजरंग दल से जुड़े मामले में सुनवाई चल रही थी, इस दौरान एक महिला सुनवाई का विडीओ बना रही थी। इसी बीच उसे वकीलों ने देख लिया और जब शक हुआ तो उसे पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। महिला वकील के यूनिफार्म में आयी थी। वही पुलिस के पूछ्ताछ के दौरान उसने अपना नाम सोनू मंसूरी बताया, पुलिस ने उसके पास से करीब 1 लाख 26 हज़ार रुपए बरामद किये। वही महिला ने पूछ्ताछ के दौरान कहा कि मैंने सीनियर वकील नूरजहां के कहने पर विडीओ बनाया।
वही जब महिला से आइडी मांगा गया तो वह देने में हिचकिचाने लगी। आरोपी महिला ने बताया कि सीनियर वकील नूरजहां दिल्ली के एक वकील को केस में मदद कर रही है। युवती ने पूछ्ताछ के दौरान स्विकारा कि वे भारत से प्रतिबंधित संगठन Popular Front Of India (PFI) के लिए जनकारी जुटा रही थी। सोनू मंसूरी ने यह भी बताया कि वह हिन्दु-मुस्लिम से जुड़े केस में PFI तक सबूत पंहुचाती है। पुलिस ने फर्जी वकील सोनू पर 410, 420, 120 बी के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है।