Advertisement

IND vs ENG: पिच हुई मददगार तो ज्यादा घातक हो सकता है स्पिन गेंदबाजी का वार

IND vs ENG Test Match

IND vs ENG Test Match

Share
Advertisement

IND vs ENG Test Match: इंग्लैंड के खिलाफ सात मार्च से हिमाचल के धर्मशाला में खेले जाने वाले टेस्ट मैच में भारतीय स्पिनर्स कमाल कर सकते हैं। अगर ऐसा हुआ तो इंग्लिश बल्लेबाज मुश्किल में आ सकते हैं। दरअसल मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो यहां की पिच स्पिनर्स के लिए मददगार साबित होगी। यह मैच भारतीय समयानुसार सुबह 9.30 से शुरू होगा।

Advertisement

भारतीय टीम बना चुकी अजेय बढ़त

इंग्लैड के खिलाफ खेली जा रही पांच मैचों की सीरीज में भारतीय टीम 3-1 की अजेय बढ़त बना चुकी है। इन मैचों में यशस्वी जयसवाल का बल्ला खूब चला है। वहीं भारतीय गेंदबाजों ने भी कमाल दिखाया है। अब इस सीरीज के आखिरी मुकाबले में भी इंग्लिश बल्लेबाज मुश्किल में नजर आ सकते हैं। वैसे तो उनकी पूरी कोशिश होगी आखिरी मैच में ससम्मान जीतकर घर वापसी करें।

नहीं नजर आ रही घास

दरअसल पहाड़ों पर स्थित इस क्रिकेट ग्राउंड में पिच पर अभी घास नजर नहीं आ रही। पिच हल्के भूरे रंग की है। संभावना है कि पिच धीमे टर्न वाली रहेगी। ऐसे में अगर भारतीय स्पिन गेंदबाजों का जादू चला तो इंग्लैंड धराशायी नजर आएगा। धर्मशाला में पिछले दिनों बारिश हुई और वर्फबारी भी। इसके चलते ग्राउंड स्टाफ पिच पर काम करने में असमर्थ रहा।

मिलती है तेज गेंदबाजों को मदद

चार मार्च को मौसम खुलने के बाद पिच क्यूरेटर्स ने पिच पर काम शुरू किया। पिच का बर्ताव किस तरह का रहेगा ये पिच क्यूटर्स बताएंगे लेकिन धीमे टर्न वाली पिच की संभावना से इन्कार नहीं किया जा सकता। वैसे धर्मशाला काफी ऊंचाई पर है और यहां जोरदार ठंड रहती है। इस मैदान पर तेज गेंदबाजों को मदद मिलती है लेकिन हालिया पिच देखकर ऐसा नहीं लग रहा। पिच को देखकर कहा जा सकता है कि यहां गेंद ज्यादा टर्न लेगी और स्पिरनर्स की मददगार साबित होगी।

अस्ट्रेलिया को चखाया था हार का स्वाद

काफी समय से इस ग्राउंड पर कोई इंटरनेशनल टेस्ट मैच नहीं हुआ है। इसका कारण मैदान की आउट फील्ड तैयार करना रहा। यहां वर्ल्डकप के कुछ मैच हुए। हाल ही में रणजी ट्रॉफी मुकाबले भी खेले गए। फिलहाल मैदान का आउटफील्ड किसी कारपेट की तरह दिख रहा है। 2017 में यहां आस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए मैच में भारतीय स्पिनर्स का जादू चला और भारतीय टीम ने यह मैच आठ विकेट से जीता।

दमदार बॉलिंग लाइनअप

बात अगर भारत के बॉलिंग स्क्वायड की करें तो टीम के पास आर. अश्विन का अनुभव है। वहीं रविंद्र जडेजा, कुलदीप यादव जैसे जबरदस्त स्पिन गेंदबाज हैं। एक्सर पटेल भी टीम का हिस्सा हैं। टीम की कमान जसप्रीत बुमराह संभाल सकते हैं। वहीं उनके साथ मोहम्मद सिराज, आकाशदीप नजर आ सकते हैं।

5वें टेस्ट के लिए भारतीय टीम:

रोहित शर्मा (कप्तान), जसप्रीत बुमराह (उप-कप्तान), शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, रजत पाटीदार, सरफराज खान, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), केएस भरत (विकेटकीपर), देवदत्त पडिक्कल, आर. अश्विन, रवींद्र जडेजा, मुकेश कुमार, आकाशदीप अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज.

यह भी पढ़ें: WPL 2024: विमेंस प्रीमियर लीग में दिल्ली कैपिटल्स और मुंबई इंडियंस के बीच होगा मुकाबला

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *