Advertisement

Bihar: मोहनिया पहुंचे भाकियू के प्रदेश प्रभारी हाउस अरेस्ट

House Arrest

House Arrest

Share
Advertisement

House Arrest:  कैमूर जिले के मोहनिया पहुंचे भारतीय किसान यूनियन के प्रदेश प्रभारी दिनेश कुमार को मोहनिया पुलिस ने उनके गेस्ट हाउस में ही हाउस अरेस्ट कर लिया है। जानकारी के अनुसार औरंगाबाद में शनिवार को होने वाले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम के पहले भारतीय किसान यूनियन के प्रदेश प्रभारी के नेतृत्व में कैमूर से दर्जनों की संख्या में किसान अपनी कई मांगों को लेकर औरंगाबाद पहुंचकर मौन मार्च करने वाले थे। इससे पहले ही मोहनिया पुलिस द्वारा हाउस अरेस्ट कर लिया गया है।

Advertisement

धरने में हुए थे शामिल

इस संबंध में जानकारी देते हुए भारतीय किसान यूनियन के बिहार प्रदेश प्रभारी दिनेश कुमार ने बताया कि कैमूर जिले के चांद में किसानों की भारतमाला एक्सप्रेसवे में अधिग्रहित भूमि के उचित मुआवजा नहीं मिलने को लेकर धरना प्रदर्शन में शामिल हुए थे। रात में मोहनिया गेस्ट हाउस में रुके हुए थे। आज मुझे औरंगाबाद जाना था। सुबह से जिस गेस्ट हाउस में हम ठहरे हैं वहां भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है और अभी हमको निकल कर जाने नहीं दिया जा रहा है।

किसानों संग शांति मार्च की थी तैयारी

उन्होंने बताया आज औरंगाबाद में किसानों का शांति मार्च है। किसान शांति मार्च पर इसलिए निकले हैं की प्रधानमंत्री को यह बताएं कि आप जब 19 में आए थे उस समय कई वादे किए गए थे। भूमि अधिग्रहण के नाम पर जमीन छीनी जा रही है। किसान कई समस्याओं को लेकर आज मौन मार्च निकालने वाले थे। इसलिए कैमूर किसान नेता पारस जी उनको भी डिटेन किया गया है और मुझे भी।

रिपोर्टः अभिषेक राज, संवाददाता, कैमूर, बिहार

यह भी पढ़ें: समस्तीपुर में रेल यात्रियों के लिए गुड न्यूज, जानिए क्या…

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *