हिंदी खबर के ‘महासंवाद मंच’ पर सीएम भूपेश बघेल

हिंदी खबर के “महासंवाद मंच” पर छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल के साथ राज्यों के हाल पर चर्चा करते हुए हिंदी खबर के प्रधान संपादक अतुल अग्रवाल
चर्चा के दौरान की गई बातों में खास टिप्पणियां
• छत्तीसगढ़ के कण-कण में है प्रभु श्री राम का आर्शीवाद यहीं बिताए भगवान ने वनवास के काल
• राम पथ वनागमन पर्यटन परिपथ की परियोजना दे रही छत्तीसगढ़ को नई पहचान
• आदिवासी, जल, जंगल जीवन पर कही कई बातें
• नक्सलवाद कम होने से शिक्षा और आय में हुई बढ़ोतरी
• पिछली सरकारों में नक्सली कार्यालय जाकर करते थे वसूली
• सरलता, सहजता, हमारे मौलिक गुण हैं इसे नहीं भूलना चाहिए
• अगले चुनाव की तैयारी भी शपथ लेने के साथ शुरू हैं

• अगला सीएम कौन बनेगा इस पर पार्टी की हाईकमान बैठक जारी है
• हमारी सरकार में हिंदुस्तान में कोई कट्टरपंथी का स्थान नही
• भारत में कई बार आक्रमण हुए लेकिन भारत कभी टूटा नही
• छत्तीसगढ़ शुरूआत से ही राष्ट्रीय राजनीति से जुड़ा हुआ है
• छत्तीसगढ़ में हमेशा से रहा कांग्रेस का बोलबाला
• इस बार भी छत्तीसगढ़ में बनेगी कांग्रेस की सरकार।