Advertisement

हेमा मालिनी पर टिप्पणी का मामला: रणदीप सुरजेवाला को हरियाणा महिला आयोग ने भेजा दोबारा नोटिस

Randeep Surjewala

Randeep Surjewala

Share
Advertisement

Randeep Surjewala: लोकसभा चुनाव से पहले हरियाणा कांग्रेस नेता और सांसद रणदीप सुरजेवाला की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। फिल्म अभिनेत्री हेमा मालिनी पर अभद्र टिप्पणी करने के मामले में हरियाणा महिला आयोग ने उन्हें दोबारा नोटिस भेजा है। इस नोटिस में उन्हें 18 अप्रैल को पंचकूला आयोग के ऑफिस में उपस्थित होने को कहा गया है। इससे पहले भी नोटिस जारी कर 9 अप्रैल को सुरजेवाला को आयोग मुख्यालय में उपस्थित होने को कहा गया था, लेकिन वह नहीं आए।

Advertisement

चुनाव आयोग ने भी दिया है नोटिस

Randeep Surjewala: इससे पहले चुनाव आयोग ने सुरजेवाला को नोटिस जारी किया। आयोग ने उन्हें 11 अप्रैल को शाम पांच बजे तक जवाब देने को कहा है। ईसी ने पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे से उनके खिलाफ कार्रवाई की मांग की, ताकि सियासी नेताओं और पदाधिकारियों द्वारा महिलाओं के प्रति सम्मानजनक सार्वजनिक चर्चा सुनिश्चित की जा सके। 

भाजपा आईटी सेल पर लगाया आरोप

Randeep Surjewala: बीते दिनों कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला के विवादित बोल का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। हालांकि सुरजेवाला ने भाजपा के आईटी सेल पर उनकी वीडियो एडिट करने का आरोप लगाया था। सुरजेवाला ने कहा था कि उन्होंने किसी भी प्रकार से हेमा मालिनी पर कोई अभद्र टिप्पणी नहीं की है।

हेमा मालिनी का करता हूं सम्मान

उन्होंने भाजपा आईटी सेल पर वीडियो को तोड़-मरोड़कर पेश करने का आरोप लगाया है। सुरजेवाला ने इस मामले में ट्वीट में कहा है कि पूरा वीडियो सुनिए, मैंने कहा ‘हम तो हेमा मालिनी का भी बहुत सम्मान करते हैं। क्योंकि वो धर्मेंद्र से ब्याह रखी हैं, बहु हैं हमारी।’ उन्होंने भाजपा पर उल्टा आरोप लगाते हुए कहा कि इसे वीडियो एडिट कर चलाया गया है। सुरजेवाला ने भाजपा पर आरोप लगाते हुए यह भी कहा कि उसने कई बार महिला नेताओं का अपमान करते हुए अभद्र टिप्पणी की है। बात चाहे कांग्रेस शीर्ष नेतृत्व की हो या महिला एमपी की। एक महिला सीएम पर भी भाजपाइयों ने अशोभनीय टिप्पणी की थी।

ये भी पढ़ें: सपा का घोषणा पत्र जारी: महिलाओं को आरक्षण, फ्री शिक्षा और अग्निवीर योजना खत्म करने समेत किए तमाम वादे

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरो को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरें