Advertisement

Haryana Politics: प्रदेश में महंगी कीमत पर बेची जा रहा है बिजली

Share
Advertisement

Haryana Politics: कांग्रेस के राज्यसभा सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने भाजपा की केंद्र सरकार और राज्य की भाजपा-जेजेपी की गठबंधन सरकार पर हमला किया है। सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने सोशल मीडिया मंच एक्स पर एक वीडियो साझा करते हुए धान के निर्यात पर रोक लगाने और कोयले के आयात पर प्रश्न किया है। हुड्डा ने कहा कि किसान की धान मंडी में आते ही चावल के निर्यात पर प्रतिबंध लगा दिया जाता है, ताकि बड़े उद्योगपति बाद में मुनाफा कमा सकें। और उद्योगपति सस्ते कीमत पर कोयला आयात कर प्रदेश को महंगी कीमत पर बिजली बेच सकें।

Advertisement

Haryana Politics: डबल ईंजन की सरकार से डबल मार

सांसद ने आरोप लगाया कि डबल ईंजन की सरकार से किसानों और गरीबों को डबल मार पर रही है। दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने यह भी आरोप लगाया कि सरकार ने धान के खरीद के एक्सपोर्ट पर प्रतिबंध लगा रखी है. इसकी वजह से कीमत गिरते जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि आज हमारे पास खाद्यान उपलब्ध है, निर्यात में सही कीमत मिलता है तो उसे प्रतिबंधित कर दिया जाता है।

ये भी पढे़ें- Punjab Politics: सुसाइड पर हाई वोल्टेज राजनीति, उठी गिरफ्तारी की मांग

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *