Advertisement

Cyber Fraud: इंस्टाग्राम पर दोस्ती….मर्डर का आरोप फिर युवक से लाखों की ठगी

Share
Advertisement

Cyber Fraud: साइबर फ्रॉड के मामले दिन प्रतिदिन बढ़ते जा रहे हैं। अब ऐसा ही एक नया मामला सामने आया है। फरीदाबाद का एक युवक से 3 लाख रुपये की ठगी हुई। शिकायत के मुताबिक, 22 सितंबर को इंस्टाग्राम पर विक्टिम कमल के पास अंजली नाम की लड़की की फ्रैंड रिक्वट आई। इसके बाद विक्टिम की लड़की से चैट होने लगी, जो असल में एक लड़का था।

Advertisement

करीब 5-7 दिन चैट होने पर महिला ने मिलने की बात कही और बताया कि वह हॉस्टल में रहती है। आरोपी ने फोन नम्बर मांगा और युवक कमल को मिलने के लिए बदरपुर बॉर्डर पर बुलाया। काफी इंतजार करने के बाद भी लड़की वहां नहीं पहुंची। कमल ने जब फोन किया तो लड़की ने कहा की वह वापस जा रही है। आज नहीं मिल पाएगी। जिसके बाद पीड़ित कमल अपने घर लौट गया।  

उसी दिन शाम को कमल के पास एक फोन कॉल आया कि वह अंजली के हॉस्टल इंचार्ज बोल रहा है। अंजली हॉस्टल से भाग कर तुमसे मिलने गई थी। उसका मर्डर हो गया है और मर्डर का आरोप कमल पर लगाया. मर्डर वाली बात किसी को नहीं बताने के लिए उसने 20 हजार रुपये मांगे।

Cyber Fraud: पीड़ित ने दिए पैसे

पीड़ित ने डरकर पेटीएम के माध्यम से 15,000 रुपये आरोपी को ट्रांसफर कर दिए। फिर 22 सितम्बर को आरोपी ने डीएसपी राहुल बनकर बात की और कहा कि अंजली का मर्डर किया है और विक्टिम को गिरफ्तार किया जाएगा। अगर बचना चहाता है तो 1 लाख रुपये ट्रांसफर कर दे इसके बाद कमल डर गया और इंस्टाग्राम आईडी बदल दी। इसके बाद एक के बाद एक धमकी भरे फोन आते रहे और जान से मारने की धमकी भी आने लगी। पीड़ित को लगातार आते फोन कॉल्स की वजह से शक हुआ कि कहीं ये साइबर फ्रॉड तो नहीं है।

 Cyber Fraud: पीड़ित ने की शिकायत

इसके बाद विक्टिम ने थाना साइबर एनआईटी (NIT) में शिकायत दी, जिसपर साइबर फ्रॉड की धाराओं में मामला दर्ज कर कार्रवाई की। जांच के बाद आरोपी को गांव सुरजपुर, गौतमबुद्धनगर (Gautam Buddha Nagar) से गिरफ्तार किया गया।

ये भी पढ़ें:MP News: खुले में मांस की बिक्री पर रोक, दमोह में व्यापारी कर रहे विरोध

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरें