Advertisement

शिक्षक दिवस के अवसर पर मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने विश्वविद्यालय प्रोजेक्ट के 48 करोड़ की 6 परियोजनाओं का किया शिलान्यास

Share
Advertisement

रेवाड़ी:  शिक्षक दिवस के अवसर पर प्रदेश के मुखिया मनोहर लाल खट्टर ने रेवाड़ी के मीरपुर स्थित इंदिरागांधी विश्वविद्यालय में ध्वजारोहण के बाद विश्वविद्यालय प्रोजेक्ट के 48 करोड़ की 6 परियोजनाओं का किया शिलान्यास, उद्घाटन एवं भूमि पूजन किया। उन्होंने कहा कि देश के पूर्व राष्ट्रपति एवं शिक्षक डॉ.सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्मदिवस 5 सितम्बर से 17 सितम्बर देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिवस तक शिक्षक दिवस को  हर वर्ष  शिक्षक पर्व के रूप में मनाया जाएगा।

Advertisement

मुख्यमंत्री ने अपने सम्बोधन में कहा कि हमारी सरकार ने शिक्षकों की ट्रांसफर पॉलिसी को अब ऑनलाइन के माध्यम से काफी सुगम बना दिया है जिसके लिये पहले उन्हें कभी विधायकों के तो कभी मंत्रियों के पास धक्के खाने पड़ते थे लेकिन अब सीनियरिटी के हिसाब से उनकी ट्रांसफर उन्ही के ग्रहक्षेत्र में आसानी से हो जाती है।

वहीं दूसरी ओर मुख्यमंत्री यहाँ एम्स निर्माण में हो रही देरी को लेकर कहा कि पहले एम्स के लिए मिलने वाली जमीन में कुछ अड़चने थी जो दूर कर दी गई हैं और वैसे यह प्रोजेक्ट हरियाणा सरकार का नहीं केंद्र सरकार का है जल्द ही केंद्र से बात करके इसका निर्माण शुरू किया जाएगा। प्रदेश में हो रही किसानों की महापंचायत पर उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में सबको अपनी बात रखने का अधिकार है जिससे सरकार को कोई आपत्ति नहीं है। कार्यक्रम में केंद्रीय राज्यमंत्री राव इंद्रजीत के न पँहुचने के सवाल पर उन्होंने कहा यदि वह आते तो अच्छा लगता लेकिन परिस्थितियों वश नहीं पहुंचे हो सकता है कोई मजबूरी हो।

रिपोर्ट- चन्द्रशेखर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरें