Advertisement

Gujarat: खुफिया निदेशालय की कार्रवाई, मुद्रा बंदरगाह से लगभग 27 करोड़ की प्राचीन कलाकृतियों को किया जब्त

Gujrat: खुफिया निदेशालय की कार्रवाई, मुंद्रा बंदरगाह से लगभग 27 करोड़ की प्राचीन कलाकृतियों को किया जब्त

Gujrat: खुफिया निदेशालय की कार्रवाई, मुंद्रा बंदरगाह से लगभग 27 करोड़ की प्राचीन कलाकृतियों को किया जब्त

Share
Advertisement

देश के बाहर से मंहगे और कीमती ऐतिहासिक कलाकृतियों के स्मगल करने का सिलसिला थमने का नाम ही नहीं ले रहा है। गुजरात के मुद्रा पोर्ट से राजस्व खुफिया निदेशालय (डीआरआई) ने करोड़ों रूपये की प्राचीन वस्तुएं और ऐतिहासिक कलाकृतियों को जब्त किया है। आयात खेप से 26 करोड़ 8 लाख रुपये का सामान जब्त किया गया है। एक जानकारी के अनुसार, मुद्रा बंदरगाह राजस्व खुफिया निदेशालय (डीआरआई) को एक ख़ुफ़िया जानकारी मिली थी। इस जानकारी के आधार पर जब एक कंटेनर को पकड़ा गया और उसे खुलवाया गया तो अधिकारियों की आंखें खुली की खुली रह गईं। 

Advertisement

डीआरआई ने किया जब्त कंटेनर का खुलवाया

डीआरआई ने जब जब्त किए गए कंटेनर को खुलवाया तो उसमें से पुरानी मूर्तियां, बर्तन, पेंटिंग, फर्नीचर और अन्य कीमती सामान पाए। इन तमाम सामान की कीमत 26 करोड़ 8 लाख बताई जा रही है। इनमें से कई वस्तुएं कीमती पत्थरों, सोने, चांदी से बनी थीं या उन पर सोने और चांदी की परत चढ़ी हुई थी। इन्हें संयुक्त अरब अमीरात के जेबेल अली से आयात किया गया था। जब्त की गई ज्यादातर वस्तुएं यूरोपीय देशों, विशेष रूप से ब्रिटेन और नीदरलैंड से पाई गई हैं।

250 डिब्बों में 2 लाख ई-सिगरेट मिली

वहीं इससे पहले पिछले साल सितंबर माह में राजस्व खुफिया निदेशालय ने गुजरात के मुद्रा बंदरगाह द्वारा 48 करोड़ रुपये की ई-सिगरेट जब्त की थीं। ये ई-सिगरेट चीन में तैयार की गई और सभी फ्लेवर्ड सिगरेट थीं। जांच में पता चला था कि इसे फ्लोर क्लीन मॉप्स बताया गया था। जांच के दौरान एक-एक कर कंटेनर के अंदर के सभी डिब्बों को बाहर निकाल कर खोल कर जांच की गई थी। इस बीच ई-सिगरेट के ड़िब्बे भी जब्त किए गए। जानकारी के अनुसार ऐसे 251 कार्टन थे,  250 डिब्बों में 2 लाख ई-सिगरेट रखी हुई पाई गई थीं।

यह भी पढ़ेंः https://hindikhabar.com/state/rajasthan/rajasthan-display-of-rajasthans-art-in-g-20-summit-live-demo-of-dyeing-and-printing-from-akola/

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *