Advertisement

Gujrat: आप पार्टी के नेता भूपत भायाणी ने विधायक पद से दिया इस्तीफा, BJP में होंगे शामिल…

Share
Advertisement

गुजरात में आम आदमी पार्टी को भारी नुकसान हुआ है। पार्टी के विधायक और नेता भूपत भायाणी ने विधानसभा से इस्तीफा दे दिया है। विधानसभा अध्यक्ष शंकर चौधरी ने भी भायाणी का इस्तीफा स्वीकार कर लिया है।

Advertisement

आप को लगा बड़ा झटका

बता दें पिछले साल हुए विधानसभा चुनावों में भूपत भायाणी ने आप की टिकट पर जीत हासिल की थी। अब बीजेपी में शामिल होने का अनुमान है। बीजेपी सरकार के एक साल पूरा होने पर गुजरात में आप को यह बड़ा झटका लगा है। गुजरात विधानसभा चुनाव में आप ने पांच सीटें जीती थीं। भायाणी के इस्तीफे के बाद अब पार्टी के चार विधायक गुजरात विधानसभा में हैं। भूपत भायाणी के विसावदर से जीतने के बाद से ही बीजेपी में शामिल होने की अटकलें लग रही थीं।

बीजेपी से टिकट नहीं मिला तो आप से चुनाव लड़ा

भूपत भायाणी, जो पाटीदार समुदाय से आते थे, बीजेपी से टिकट नहीं मिलने पर आम आदमी पार्टी से चुनाव लड़े। उन्होंने 2022 के चुनावों में बीजेपी के उम्मीदवार और हर्षद रीबडिया को हराया था। हर्षद कांग्रेस से विधायक थे। वे चुनावों से पहले कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में गए थे, लेकिन हार गए। भूपत भायाणी की छुट्टी के बाद अब विसावदर में चुनाव होगा।

मैं पहले से ही बीजेपी में हूँ भूपत भायाणी

गुजरात आम आदमी पार्टी के पांच विधायकों में से एक भूपत भायाणी के इस्तीफे ने राजनीतिक हलचल पैदा कर दी है। मैं पहले से ही बीजेपी में हूँ, भूपत भायाणी ने विधायक पद से इस्तीफा देते हुए कहा। लोकसभा और जूनागढ़ जिले की विसावदर सीट पाटीदार बहुल है। इस सीट से बीजेपी के प्रसिद्ध नेता और राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री रहे केशुभाई पटेल भी विधानसभा में प्रतिनिधित्व कर चुके हैं।

ये भी पढ़ें- Delivery Boy: ‘खाने में जहर मिला दूंगा, खराब रिव्यू देने पर डिलीवरी बॉय ने दी महिला को धमकी….

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरें