Gonda:140 दिव्यांगजनों को मिली मोटराइज्ड ट्राई साइकिल, खिल उठे दिव्यांगजनों के चेहरे

Gonda News: गोंडा के अदम गोंडवी मैदान में दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग ने कार्यक्रम का आयोजन किया। जिसमें दिव्यांगजनों को मोटराइज्ड ट्राई साइकिल वितरित की गई। दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग 140 दिव्यांगजनों को ट्राई साइकिल की। इसके अलावा तमाम अन्य दिव्यांगजनों को ट्राई साइकिल के अलावा अन्य उपकरण भी वितरित किये गए।
इस दौरान विधायक और अन्य जनप्रतिनिधियों ने योगी सरकार की उपलब्धियां गिनाई वहीं यह भी कहा की योगी सरकार दिव्यांगजनों और समाज के अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्तियों के साथ है। लोगों को सरकारी योजनाओं के प्रति जागरूक करने के बाद ट्राई साइकिल वितरण का कार्यक्रम आयोजित किया गया और दिव्यांगजनों को मोटराइज्ड ट्राई साइकिल वितरित कर उनको मजबूत किया गया।
डीएम उज्ज्वल कुमार ने बताया की सरकार सभी वर्ग के लोगों के साथ है और उनको योजनाओं का लाभ पहुंचा रही है। आज 140 लोगों को मोटराइज्ड ट्राई साइकिल वितरित किया गया। जिन लोगों को नहीं मिल पाया है। उन्हें भी परेशान होने की जरूरत नहीं है अभी और भी मोटराइज्ड ट्राई साइकिल आने वाली है। जितने भी लोग पात्र है उन सबको इस योजना का लाभ मिलेगा।
ये लोग रहे मौजूद
इस दौरान जिला पंचायत अध्यक्ष घनश्याम मिश्रा, भाजपा से मेहनौन विधायक विनय कुमार द्विवेदी, सांसद प्रतिनिधि रमाशंकर मिश्रा, जिला अधिकारी डॉक्टर उज्ज्वल कुमार, मुख्य विकास अधिकारी अरुण मौली सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।
गोंडा से रशीद खान की रिपोर्ट
ये भी पढ़ें: Gonda News: जिंदा इंसान को मृतक दिखा कर हड़प ली जमीन, जानें पूरा मामला