Advertisement

Ghaziabad news: मोदीनगर के सारा गांव में बड़ा हादसा, बिजली विभाग की लापरवाही से गई महिला की जान

Share
Advertisement

Ghaziabad news: गाज़ियाबाद के मोदीनगर सारा गांव में एक महिला की करेंट लगने से मौत हो गयी। कहा जा रहा है कि महिला कि मौत घर के ऊपर से जा रहे हाई टेंशन वायर की वजह से हुई है।

Advertisement

गांव वाले क्यों हैं नाराज़?

Ghaziabad news: गांव वालों का कहना है कि गांव में मकानों के ऊपर से हाई टेंशन वायर जा रही हैं जिनको हटाने के लिए गांव वाले ग्राम प्रधान और बिजली विभाग से लगातार मांग कर रहे थे, लेकिन बिजली विभाग ने लगातार उनकी इस मांग को नज़रअंदाज़ किया जिसके चलते यह बड़ा हादसा हुआ। अब इस हादसे के बाद लोगों का गुस्सा और बढ़ गया है।

आखिर कैसे हुई महिला की मौत?

Ghaziabad news: बताया जा रहा है कि महिला अपनी छत्त पर गयी थी जहां वो बिजली के तारों की चपेट में आ गयी। तारों की चपेट में आने की वजह से महिला बुरी तरह से झुलस गयी और घायल होकर नीचे गिर गयी। घरवालों को जैसे ही इस बात का पता लगा घरवाले तुरंत घायल महिला को नीचे ले आये। महिला की करंट लगने की वजह से हालत काफी गंभीर हो गयी थी उसकी हालत हाफ पैरालाइज जैसी हो गई थी। महिला को अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

शव सड़क पर रखकर प्रदर्शन

महिला की मौत ने गांव वालों का गुस्सा और बढ़ा दिया है। गांव वालों ने मृतक महिला का शव सड़क पर रखकर बिजली विभाग के खिलाफ जमकर विरोध प्रदर्शन किया। ग्रामीणों ने महिला का शव सड़क पर रखकर जाम लगाने की चेतावनी दी है और कहा है कि जब तक दोषी बिजली विभाग वालों को सजा नहीं मिलेगी तब तक वो शव सड़क पर से नहीं हटाएंगे।

रिपोर्टः आकाश चौधरी, संवाददाता, गाजियाबाद

और भी पढ़ें : योगी कैबिनेट में चार नए विधायकों की एंट्री,RLD और SBSP को भी मिली जगह।

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरो को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *