Advertisement

विधानसभा बजट सत्र के दौरान पूर्व सीएम और मुख्यमंत्री भूपेश का हुआ आमना- सामना

Share
Advertisement

छत्तीसगढ़ में बजट सत्र के तेरहवें दिन पूर्व सीएम डॉ. रमन सिंह और मुख्यमंत्री भुपेश बघेल का आमना- सामना हुआ इस दौरान दोनों नेता आक्रमक अंदाज में दिखाई दिए। इस दौरान रमन सिंह ने गारे पेलमा कोल ब्लॉक का मुद्दा उठाया। उन्होंने कोल ट्रांसपोर्टेशन के रेट और टेंडर में गड़बड़ी का आरोप लगाते ट्रांसपोर्टेशन के लिए दोगुने दर पर टेंडर देने की बात कही।

Advertisement

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने जवाब में कहा कि, किलोमीटर के हिसाब से एसईसीएल खदान के भीतर ट्रांसपोर्टेशन के लिए रेट निर्धारित है, जब पिछली सरकार में टेंडर किया गया और नियम बनाया गया उसी समय ये कह दिया जाता कि गाइडलाइन के हिसाब से परिवहन होगा, लेकिन साल 2017 में तो आपने ऐसा किया नहीं, जब आप मुख्यमंत्री थे तब आपने जो नियम बनाया वही है।

अलग- अलग खदानों के लिए अलग-अलग रेट आता है। इसके बाद डॉ. रमन सिंह ने मुख्यमंत्री भूपेश को चुनौती देते हुए कहा कि, मैं आपके चुनौती देता हूं कि 2012 के दर और अभी के दर पर खुली चर्चा करा लीजिए। मुख्यमंत्री भूपेश ने कहा, पूरी प्रक्रिया पारदर्शी है, किसी तरह की जांच की जरूरत नहीं है। इसके बाद सदन में जोरदार हंगामा हुआ, हंगामे के बाद भाजपा ने वॉकआउट कर दिया।

ये भी पढ़े: MP News: बुरहानपुर में पदस्थ नायब तहसीलदार ने इंदौर में की आत्महत्या, पत्नी की मौत से थे तनाव में

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *