Advertisement

Election Result 2023: चुनावों में AAP हुई पूरी फेल, BJP का केजरीवाल पर कटाक्ष कहा – ‘सीटें जीती 0 और बनना है देश का PM’

BJP attack AAP
Share
Advertisement

Election Result 2023: नवबंर महीने में हुए 5 राज्यों के विधानसभा चुनाव अब खत्म हो चुके है। 5 में से तीन राज्य राजस्थान, मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ जहां बीजेपी के खाते में गए तो वहीं 2 राज्यों से अपनी सत्ता गवानी वाली कांग्रेस भी तेलंगाना की बीआरएस सरकार को हराने में सफल रही। 40 सीटों वाले मिजोरम राज्य में भी सत्ता परिवर्तन हुआ जहां की सत्ताधारी पार्टी MNF को ZPM के हाथों हार झेलनी पड़ी।

Advertisement

लेकिन इन सभी चुनावी परिणामों में सबसे ज्यादा अगर किसी को झटका लगा तो वह थी कुछ समय पहले राष्ट्रीय पार्टी का दर्जा पाने वाली आम आदमी पार्टी। पार्टी के प्रमुख अरविंद केजरीवाल MP, छत्तीसगढ़ और राजस्‍थान में पूरी दम से चुनाव लड़ने के बाद भी एक भी सीट नहीं जीत पाए जिसपर अब बीजेपी ने तंस कसा है।

MP, छत्तीसगढ़ और राजस्‍थान में AAP की 0 सीटें

दिल्‍ली और पंजाब में अपनी सरकार बनाने वाली आम आदमी पार्टी ने इस बार MP, छत्तीसगढ़ और राजस्‍थान के विधानसभा चुनाव में कुल 215 सीटों पर अपने प्रत्याशियों को उतारा लेकिन आप प्रमुख अरविंद केजरीवाल और भगवंत मान सहित पार्टी के कई नेताओं की रैलियां और चुनावी वादों के बाद भी आप एक भी सीट जीतने में नाकामयाब साबित हुई।

अब इसी पर भाजपा ने केजरीवाल सरकार को घेरते हुए अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर एक पोस्टर शेयर किया है। बीजेपी ने अपने पोस्टर में बताया है कि आम आदमी पार्टी ने तीन राज्यों में विधानसभा चुनाव में कुल 215 सीटों पर अपने प्रत्याशी खड़े किए थे। लेकिन, इनमें से एक भी प्रत्याशी चुनाव नहीं जीत पाया। 215 में से 202 सीटों पर आम आदमी पार्टी के उम्मीदवारों की जमानत जब्त हो गई है।  

केजरीवाल के पीएम सपने पर कसा तंज

बीजेपी ने इंडिया गठबंधन के साथ साथ आप प्रमुख और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल के प्रधानमंत्री बनने के सपने पर भी निशाना साधते हुए पोस्टर में लिखा कि चुनाव में इतना खराब प्रदर्शन कर के भी केजरीवाल का सपना पीएम बनने का है। भाजपा ने कहा- “ये हैं इंडी गठबंधन के कर्णधार”।

ये भी पढ़ें – https://hindikhabar.com/state/vasundhara-raje-bjp-high-command-called-vasundhara-raje-to-delhi-latest-news-in-hindi/

FOLLOW US  ON – https://twitter.com/HindiKhabar

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *