Advertisement

UP के इस अस्पताल के वॉर्ड में घुसा कुत्ता, दो कर्मचारी निलंबित

Share
Advertisement

UP News: बरेली जिला अस्पताल के सर्जिकल वॉर्ड में मरीज के बेड के नीचे आवारा कुत्ते का फोटो वायरल होने के बाद जिला अस्पताल में हड़कंप मच गया। वायरल फोटो का स्वास्थ्य मंत्री ने भी संज्ञान लिया। जिसके बाद प्रमुख सचिव पूरे मामले में कार्यवाही के आदेश किए।

Advertisement

दरअसल, बीते एक दिन पहले जिला अस्पताल के सर्जिकल वार्ड में एक मरीज के बेड के नीचे आवारा कुत्ता बैठा हुआ था, जिसका फोटो किसी ने खींचकर वायरल कर दिया। इस मामले में ड्यूटी पर तैनात दो स्टाफ नर्स को सस्पेंड कर दिया गया। इसके बाद स्टाफ नर्स व कर्मचारियों ने कार्यवाही से नाराज होकर 1 घंटे का कार्य बहिष्कार किया।

कर्मचारी द्वारा बताया गया कि कुत्ते पकड़ने का काम नगर निगम का है लेकिन नगर निगम इस ओर ध्यान नहीं देता है और आवारा कुत्ते आए दिन वार्डो के अंदर घूमते हुए नजर आते हैं। उनका आरोप है कि बिना मामले का संज्ञान लिए यह कार्यवाही की गई है। अगर दोनों स्टाफ नर्सों को जल्द बहाल नहीं किया गया तो वे अनिश्चितकालीन धरने पर बैठेंगे। कर्मचारियों ने एडीएसआईसी से मुलाकात की और नाराजगी जताई।

बता दें कि वार्ड में कुत्ता घुस जाने के बाद बीते रविवार को एक सफाई कर्मचारी को सस्पेंड किया गया था। जिसके बाद सोमवार को कर्मचारी कार्य बहिष्कार कर मुखर हो गए। वार्डों से स्टाफ नदारद होने से मरीज परेशान दिखे। ओपीडी से स्टाफ और डॉक्टर दोनों गायब दिखे।

ये भी पढ़ें: UP: नेशनल क्लाइमेट कॉन्क्लेव का उद्घाटन, पर्यावरण पर होगा विशेष ध्यान

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *