Advertisement

विधायकों के पाला बदलने पर बोले कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष पार्टी से निकाल दिया

Dispute in Bihar Congress

Dispute in Bihar Congress

Share
Advertisement

Dispute in Bihar Congress: बिहार प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष राज्यसभा के सांसद अखिलेश प्रसाद सिंह ने बुधवार को कांग्रेस का साथ छोड़कर जाने वाले विधायकों के बारे में जानकारी दी। उन्होंने कहा कि उन दोनों विधायकों को पार्टी से निकाल दिया गया है। उन्होंने यह बातें विधानसभा परिसर में पत्रकारों के साथ बातचीत करते हुए कही। अखिलेश सिंह ने कहा कि पूरे देश के सभी राज्यों में जिस तरीके से सत्ता का दुरुपयोग हो रहा है, आप सब जानते हैं। जिस तरीके से हिमाचल प्रदेश, उत्तर प्रदेश और बिहार में हॉर्स ट्रेडिंग हुई है। कांग्रेस पार्टी के हमारे एमएलए जो कल किसी लालच में पाला बदल लिए मुझे नहीं पता।

Advertisement

‘यह दुर्भाग्य है’

उन्होंने कहा, सब एक साथ रहने की कसम खाते थे, कांग्रेस की विचारधारा की बात करते थे लेकिन यह दुर्भाग्य है कि मुरारी प्रसाद गौतम और विक्रम के विधायक पार्टी छोड़कर चले गए। हमने स्पीकर से मुलाकात की। हमने कांग्रेस पार्टी की तरफ से लिखित दिया है कि उनकी सदस्यता समाप्त की जाए। हमने अनुरोध किया है कि दोनों माननीय सदस्य की विधानसभा के सदस्यता को समाप्त करने की कृपा की जाए।

‘खुलेआम हॉर्स ट्रेडिंग हो रही है’

अखिलेश सिंह का यह भी कहना था कि किस प्रकार को लालच दिया जा रहा है? किस प्रकार ईडी का दुरुपयोग किया जा रहा है, यह किसी से छुपा नहीं है। खुलेआम हॉर्स ट्रेडिंग हो रही है। अखिलेश सिंह ने कहा कि समय सीमा अगर वह तय नहीं करेंगे तो वह कोर्ट की शरण में जाएंगे। जो लोग हमारे सिंबल पर जीत करके आए और पाला बदल लिए उसे कांग्रेस पार्टी शक्ति से निपटेगी।

हम लोग आश्चर्यचकित- अजीत शर्मा

वहीं बिहार प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ नेता है और विधायक अजीत शर्मा ने कहा है कि हमारे एमएलए ऐसा करेंगे, इसे लेकर के हम लोग आश्चर्यचकित हैं। बिहार विधान मंडल में बुधवार को पत्रकारों से बातचीत करते हुए अजीत शर्मा ने कहा कि कांग्रेस पार्टी पर भरोसा है कि अब कोई भी विधायक नहीं जाएगा। जिन्होंने यह काम कर दिया है वह भी अफसोस करेंगे।

गद्दारी की भनक नहीं थी- प्रेमचंद मिश्रा

उन्होंने यह भी कहा कि पार्टी ने उनका टिकट दिया था, उनको जीतने का काम किया था। उनको नहीं जाना चाहिए था। वहीं कांग्रेस के वरिष्ठ एमएलसी प्रेमचंद मिश्रा ने कहा, हमारे एमएलए गद्दारी करेंगे, इसकी भनक नहीं थी। आरजेडी के वरिष्ठ एमएलए भाई वीरेंद्र ने कहा कि बिहार में हॉर्स ट्रेडिंग नहीं होती थी, जिन्होंने ये शुरू किया, उसे जनता हराएगी।

रिपोर्टः सुजीत श्रीवास्तव, ब्यूरोचीफ, बिहार

यह भी पढ़ें: शिक्षकों की स्कूल टाइमिंग: बिहार में शिक्षा विभाग का नया फरमान, सियासी रार का भी होगा समाधान!

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *