Advertisement
Delhi NCR

World Cancer Day: इंडियन कैंसर सोसाइटी ने लॉन्च किया ‘राइज अगेंस्ट कैंसर’ मोबाइल ऐप, कैंसर की रोकथाम में बड़ा कदम

Share
Advertisement

World Cancer Day: इंडियन कैंसर सोसाइटी (ICS) ने विश्व कैंसर दिवस के अवसर पर एक मोबाइल ऐप ‘राइज अगेंस्ट कैंसर’ Rise Against Cancer को लॉन्च किया. मेड इन इंडिया ऐप का मकसद कैंसर मुक्त भारत बनाना और साथ ही कैंसर जानकारी की कमी को दूर करना, जागरूकता बढ़ाना और संबद्ध समुदायों को एकजुट करना है. इस अभियान में राजीव गांधी कैंसर इंस्टीट्यूट एंड रिसर्च सेंटर और रोश प्रोडक्ट्स (इंडिया) प्राइवेट लिमिटेड का भी समर्थन मिला है. बता दें कि इंडियन कैंसर सोसाइटी भारत में कैंसर से लड़ने वाला सबसे बड़ा एनजीओ है. ये ऐप कैंसर से जंग लड़ने का एक दमदार हथियार, यह मेड इन इंडिया ऐप पहले चरण में एक लाख भारतीयों को सक्षम बनाएगा।

Advertisement

ग्लोबोकैन के आंकड़े कहते हैं कि हर साल लगभग 1.3 मिलियन लोगों में कैंसर का पता चलता है और सिर्फ वर्ष 2020 में लगभग 800 हजार लोगों ने इस बीमारी से दम तोड़ दिए। आंकड़ों की गंभीरता समझते हुए आईसीएस ने अगले एक दशक में कुल वयस्क आबादी के 50 प्रतिशत लोगों तक पहुंचने का मिशन बनाया है। यह बीमारी का जल्द पता लगाने और अविलंब इलाज शुरू करने के लिए जरूरी कैंसर के बारे में सटीक जानकारी और सलाह देगा।

इस अवसर पर आईसीएस की नेशनल मैनेजिंग ट्रस्टी उषा थोराट ने कहा कि कैंसर पूरी दुनिया के सामने एक गंभीर समस्या है. इसलिए आईसीएस की दिल्ली शाखा ने पहल करते हुए इसकी रोकथाम के लिए मोबाइल टेक्नोलॉजी का लाभ उठाने की ठान ली है. इस ऐप की मदद से कैंसर पेशेंट और उनके परिवार को पूरी जानकारी और सटीक मार्गदर्शन आसानी से मिलेगा. यह ऐप पांच भाषाओं हिंदी, अंग्रेजी, कन्नड़, मराठी और बांग्ला में उपलब्ध होगा. आगे बताया कि आने वाले चरणों में इसमें अन्य फीचर और भाषाएं जुड़ेंगी.

आईसीएस पिछले सात दशकों से अधिक समय कैंसर की रोकथाम, उपचार, इसके लिए वित्तीय सहायता और इलाज के बाद के जीवनयापन में सहयोग दे रहा है। यह कैंसर रजिस्ट्री सेवाओं के माध्यम से बहुत उपयोगी डेटा देता है और इंडियन जर्नल ऑफ कैंसर का प्रकाशन करता है। आईसीएस ने विश्व कैंसर दिवस 2024 की थीम ‘क्लोज़ द केयर गैप’ पर काम करते हुए यह ऐप लॉन्च किया है जो कैंसर से जंग में पीड़ितों और समुदायों को सशक्त बनाने का टूल है और कई भाषाओं में उपलब्ध है।

World Cancer Day: ऐप में पांच भाषाएं

आईसीएस दिल्ली शाखा की अध्यक्ष ज्योत्सना गोविल ने कहा कि आईसीएस समुदाय की जरूरतें और समय की मांग दोनों को समझता है. इसलिए बड़ी बारीकी से यह मोबाइल ऐप तैयार करने में सफल रहा है. ऐप की उपयोगिता कैंसर पीड़ितों को सक्षम बनाना है, ताकि वे स्वास्थ्य के प्रति अपनी जिम्मेदारी समझें और पूरी करें. ऐप में सूचना केंद्र, संसाधन पुस्तकालय, कार्यक्रम, समुदाय और सहायता समूह जैसे सेक्शन हैं. न्यूज और अपडेट का भी सेक्शन है. इसमें 5 भाषाओं में 4 तरह के कैंसर के बारे में जानकारी मिलेगी. आईसीएस ने विश्व कैंसर दिवस 2024 की थीम ‘क्लोज द केयर गैप’ पर काम करते हुए यह ऐप लॉन्च किया है.

World Cancer Day: पीड़ितों को मिलेगी मदद

आईसीएस की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अनीता बोर्गेस ने बताया कि अधिकतर कैंसर मरीजों का कारगर इलाज हो सकता है, बशर्ते बीमारी का जल्द पता लगे. लेकिन, जागरूकता कम और इलाज महंगा होने के कारण नियमित जांच और इलाज मुमकिन नहीं हो पाता. हमें पूरा विश्वास है कि हम मिलकर इसी तरह अथक प्रयास करते रहे तो लोगों को कैंसर से दो कदम आगे रहने का हौसला मिलेगा. वहीं आरजीसीआईआरसी के सीईओ डॉ. एस नेगी ने कहा कि यह ऐप कैंसर की रोकथाम के लिए जागरूकता और जानकारी बढ़ाने में कारगर साबित होगा. यह आरजीसीआईआरसी के मिशन के अनुरूप है, जो इनोवेशन के साथ स्वास्थ्य सेवा देना है. हम मिलकर जन-जन को जानकार बनाएंगे और कैंसर की रोकथाम व इलाज का नया दौर शुरू करेंगे.

World Cancer Day: क्या है आईसीएस

इंडियन कैंसर सोसाइटी का गठन डॉ. डीजे जुसावाला और नवल टाटा ने 1951 में किया था. यह कैंसर से लड़ने वाले भारत का पहला गैर-आर्थिक संगठन है. आईसीएस कैंसर से जुड़े सभी पहलुओं पर काम करता है, जैसे जागरूकता बढ़ाना, प्रारंभिक जांच, वित्तीय सहायता, सहायता समूह, कैंसर से उबरने के बाद जीवन यापन में सहयोग, अनुसंधान, रजिस्ट्री और जानकारी देना आदि. आईसीएस अब तक 4,80,000 से अधिक लोगों की स्क्रीनिंग कर चुका है और 44,000 लोगों को कैंसर के निदान, उपचार, उबरने के बाद जीवन यापन और पुनर्वास में सहयोग दे चुका है.

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरो को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए

ये भी पढ़े: Jharkhand: गिरफ्तारी के खिलाफ हेमंत सोरेन की याचिका पर 12 फरवरी को अगली सुनवाई, कोर्ट ने ED से मांगा जवाब

Recent Posts

Advertisement

Sonbhadra : जलाशय में नहाने गए दो लोग डूबे, एक का शव बरामद

Death due to Drowning: सोनभद्र के रिहंद जलाशय में नहाने उतरे दो युवक लापता हो…

June 26, 2024

संबित पात्रा का राहुल पर तंज… ‘संविधान की प्रति के प्रति हृदय में सम्मान होने से बचता है संविधान’

Sambit Patra to Congress: बुधवार को देश की संसद में उठा आपातकाल के मुद्दे पर…

June 26, 2024

Doda: डोडा में सुरक्षाबलों ने तीन आतंकियों को किया ढेर, सर्च ऑपरेशन जारी…

Doda: जम्मू संभाग के जिला डोडा में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हुई। इस…

June 26, 2024

MP : CM मोहन यादव ने मीसाबंदियों के लिए की कई घोषणाएं, किताबों में पढ़ाई जाएगी संघर्ष की कहानी

MP News: मध्यप्रदेश में सीएम हाउस में आपातकाल की 50वीं बरसी पर लोकतंत्र सेनानी प्रादेशिक…

June 26, 2024

Parliament: ‘उंगली किसी के तरफ उठाते हैं तो बाकी उंगलियां आपकी तरफ…’, विपक्ष की मांग पर चिराग पासवान बोले

Parliament: आज ओम बिरला को लोकसभा अध्यक्ष पद के लिए चुना गया। इसी पर केंद्रीय…

June 26, 2024

UP: पोस्टमार्टम हाउस में ‘गंदा खेल’, शव के असली जेवर उतारकर पहना दिए जाते थे नकली

Hardoi News: यूपी के हरदोई में लूट की एक ऐसी वारदात सामने आई है, जिसे…

June 26, 2024

This website uses cookies.