Advertisement

कोलकाता में जी-20 एंटी करप्शन वर्किंग ग्रुप की तीसरी बैठक शुरू, 154 देशों के डेलीगेट्स लेंगे हिस्सा

Share
Advertisement

भारत की अध्यक्षता में अगले महीने नई दिल्ली में जी-20 शिखर सम्मेलन होने जा रहा है। इससे पहले बुधवार से कोलकाता में जी-20 एंटी करप्शन वर्किंग ग्रुप और एंटी करप्शन कैबिनेट की बैठक होने जा रही है। जी-20 एंटी करप्शन वर्किंग ग्रुप की बैठक 9 अगस्त से 11 अगस्त तक तीन दिनों तक चलेगी। यह जी-20 एंटी करप्शन वर्किंग ग्रुप की तीसरी और आखिरी बैठक है। तीन दिवसीय बैठक के बाद जी-20 एंटी करप्शन की कैबिनेट की बैठक होगी। यह बैठक 12 अगस्त को कोलकाता में होगी। एंटी करप्शन कैबिनेट की यह दूसरी बैठक होगी।

Advertisement

G20 एंटी करप्शन वर्किंग ग्रुप की पहली दो बैठक गुरुग्राम और ऋषिकेश में आयोजित की गई थीं। इन दो बैठकों में भारत अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भ्रष्टाचार विरोधी एजेंडे को आगे बढ़ाने के लिए आम सहमति बनाने में सफल रहा। इनमें भ्रष्टाचार विरोधी अपराधियों की पहचान, जांच और अभियोजन, घरेलू भ्रष्टाचार विरोधी संस्थागत ढांचे को मजबूत करना, भगोड़े आर्थिक अपराधियों का प्रत्यर्पण और ऐसे अपराधियों की संपत्ति की वसूली शामिल है। इस बार कोलकाता में होने वाली ACWG की बैठक में इन सभी एजेंडों को लेकर चर्चा हो सकती है।

कोलकाता में आयोजित ACWG की बैठक में 10 आमंत्रित G20 देशों के 154 से अधिक प्रतिनिधि और विभिन्न अंतरराष्ट्रीय संगठनों के प्रतिनिधि शामिल हो सकते हैं। तीन दिवसीय बैठक के बाद 12 अगस्त को विज्ञान और प्रौद्योगिकी राज्य मंत्री डॉ जितेंद्र सिंह जी-20 भ्रष्टाचार विरोधी कैबिनेट बैठक की अध्यक्षता करेंगे। भारत की अध्यक्षता में जी-20 बैठक भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई में अंतरराष्ट्रीय प्रयासों का नेतृत्व करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी।

ये भी पढ़ें: शिवलिंग हटाने के मामले में आदेश देने पर बेहोश हुए रजिस्ट्रार, जज ने बदला फैसला

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *