Advertisement

सोनू सूद के घर छापेमारी: IT डिपार्टमेंट को मिले टैक्स गड़बड़ी के सबूत, शूटिंग की फीस के लेनदेन में हेरफेर

Share
Advertisement

मुंबई। दो दिन पहले बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता और कोरोना काल के मसीहा सोनू सूद के घर और दफ्तर में इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने छापा मारा। उसके बाद डिपार्टमेंट ने सोनू के छह और ठिकानों पर रेड मारी। इस छापेमारी में IT डिपार्टमेंट को पर्सनल फाइनेंस से जुड़े एक मसले पर टैक्स में गड़बड़ी मिली है। गड़बड़ी मिलने के बाद इनकम टैक्स विभाग उनके चैरिटी फाउंडेशन के अकाउंट की भी जांच कर रहा है। इसके अलावा उनके अकाउंट बुक्स, इनकम, खर्च और फाइनेंशियल रिकॉर्ड्स की भी जांच कर रहा है।

Advertisement

स्टाफ और परिवार से भी की पूछताछ

डिपार्टमेंट के अधिकारियों ने सोनू के परिवार और स्टाफ से भी पूछताछ की है। अधिकारी उनके घर से कुछ फाइलें अपने साथ ले गए हैं। ‘सूद चैरिटी फाउंडेशन’ के नाम से उनका एक NGO भी चल रहा है, जो हेल्थकेयर, एजुकेशन, नौकरी और तकनीकी एडवान्समेंट पर काम करता है। IT विभाग इस NGO के साथ हुए ‘एक रियल एस्टेट सौदे की भी जांच कर रहा है।’

दिल्ली सरकार ने सोनू को स्कूली छात्रों से जुड़े प्रोग्राम का बनाया था ब्रांड एम्बेसडर

पिछले महीने ही 27 अगस्त को दिल्ली सरकार ने सोनू सूद को स्कूली छात्रों से जुड़े प्रोग्राम का ब्रांड एम्बेसडर बनाया है। इसी दौरान उनके आप पार्टी में शामिल होने की संभावना भी जताई जा रही थी, लेकिन सोनू ने एक बयान जारी कर स्पष्ट कर दिया था कि अरविंद केजरीवाल के साथ उनकी इस बारे में कोई बात नहीं हुई। लेकिन अब भी सोनू पर AAP पार्टी के साथ हाथ मिलाने के कारण सोशल मीडिया पर निशाना साधा जा रहा है।

सोनू साल में कमाते हैं 12 करोड़, कुल संपत्ति 130 करोड़

CAknowledge की एक रिपोर्ट के अनुसार सोनू सूद की कुल संपत्ति 130 करोड़ रुपए है। वे एक फिल्म के लिए लगभग 2 करोड़ रूपये की फीस लेते हैं। ‘शक्ति सागर’ नाम से उनका अपना एक प्रोडक्शन हाउस है, जो उन्होंने अपने पिता के नाम पर रखा है। सोनू अब तक करीब 70 फिल्मों में काम कर चुके हैं। सोनू ब्रांड एंडोर्समेंट और फिल्मों के जरिए हर महीने करीब एक करोड़ तक की कमाई कर लेते हैं। यानी साल में कुल 12 करोड़।

अभिनेता के पास मौजूद घर और कारें

सोनू सूद अपने परिवार के साथ मुंबई के अंधेरी के लोखंडवाला में 2600 स्क्वायर फुट के 4BHK अपार्टमेंट में रहते हैं। इसके अलावा मुंबई में उनके दो और फ्लैट, गांव मोगा (पंजाब) में एक बंगला और जुहू में एक होटल है। जिसे लॉकडाउन के दौरान उन्होंने कोरोना आइसोलेशन सेंटर बनाने के लिए खोल दिया था।

सोनू के कार कलेक्शन में 66 लाख की मर्सिडीज बेंज एमएल क्लास 350 सीडीआई, 80 लाख की ऑडी क्यू7 और 2 करोड़ की कीमत वाली पोर्शे पनामा भी शामिल है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *