Advertisement

I.N.D.I. Alliance Maharally: रामलीला मैदान से BJP पर जमकर बरसे राहुल गांधी, बोले- ये लड़ाई सविंधान को बचाने की लड़ाई

RAHUL GANDHI SLAMS BJP ON I.N.D.I. Alliance Maharally
Share
Advertisement

I.N.D.I. Alliance Maharally: दिल्ली के रामलीला मैदान में INDIA गठबंधन की ‘महारैली’ हुई है। इस महारैली में इंडी गठबंधन के सभी बड़े नेता मौजूद रहे। रैली का उद्देश्य सीएम केजरीवाल की गिरफ्तारी के (I.N.D.I. Alliance Maharally) खिलाफ विरोध प्रकट करना है।  इस दौरान सभी नेताओं ने बारी बारी जनता को संबोधित किया। इसी के बीच कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने जनता से संवाद किया।

Advertisement

I.N.D.I. Alliance Maharally: बीजेपी कर रही ‘मैच फिक्सिंग’- राहुल

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने जनता को संबोधित करते हुए कहा, ‘आज कल IPL के मैच चल रहे हैं। इसमें आपने मैच फिक्सिंग शब्द सुना होगा. यानि जब बेइमानी से एम्पायर पर दबाव डालकर, खिलाड़ियों को खरीदकर मैच जीता जाता है। इसी तरह से हमारे सामने लोकसभा का चुनाव है, हमारी टीम में से मैच शुरू होने से पहले दो खिलाड़ियों को गिरफ्तार करके अंदर कर दिया गया। पीएम मोदी इस चुनाव में मैच फिक्सिंग करने की कोशिश कर रहे हैं। ये जो उनका 400 पार का नारा है वो बिना मैच फिक्सिंग के 80 पार नहीं हो सकता है।’

कांग्रेस के बैंक अकाउंट फ्रीज करने पर भी बोले राहुल

राहुंल गांधी ने इस दौरान कांग्रेस के फ्रीज हुए बैंक अकाउंट पर भी भाजपा पर आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी विपक्ष की सबसे बड़ी पार्टी है। हमारे सभी बैंक अकाउंट बंद कर दिए गए हैं। चुनाव के बीच में देश की सबसे बड़ी विपक्षी पार्टी के बैंक अकाउंट बंद कर दिए। हमारे सारे संसाधनों को बंद कर दिया गया। ये कैसा चुनाव हो रहा है?

ये लड़ाई संविधान को बचाने की लड़ाई है

उन्होंने बीजेपी पर जुबानी हमला बोलते हुए कहा कि हमारे नेताओं को जेल में डाला जाता है। मैचफिक्सिंग की कोशिश हो रही है जो पीएम मोदी और हिंदुस्तान के 3-4 सबसे बड़े अरबपति मिलकर कर रहे हैं। इसका(मैचफिक्सिंग) सिर्फ एक लक्ष्य है। हिंदुस्तान के संविधान को हिंदुस्तान की गरीब जनता के हाथ से छीनने के लिए ये मैचफिक्सिंग की जा रही है। जिस दिन ये संविधान खत्म हो गया, उस दिन ये हिंदुस्तान नहीं बचेगा।

राहुल गांधी ने आगे कहा कि ये जो संविधान है हिंदुस्तान की जनता की आवाज है। यही इनका(भाजपा) लक्ष्य है। ये सोचते हैं कि धमकाकर और डराकर पुलिस, CBI, ED, IT के साथ देश चलाया जा सकता है। आप हिंदुस्तान की आवाज को नहीं दबा सकते हो। इस आवाज को कोई नहीं दबा सकता। ये लड़ाई संविधान को बचाने की लड़ाई है।

ये भी पढ़ें- INDIA Alliance Meet: CM केजरीवाल की गिरफ्तारी के खिलाफ एकजुट हुआ विपक्ष, रामलीला मैदान में करने जा रहे ‘लोकतंत्र बचाओ’ रैली

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरो को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरें