Advertisement

Parliamentary Summit: P20 सम्मेलन से पहले दिल्ली ट्रैफिक पुलिस की एडवाइजरी.. कई रूट किए गए डायवर्ट

Share
Advertisement

Parliamentary Summit:  आज यानी 12 अक्टूबर से शुरू हुई पी-20 शिखर वार्ता को ध्यान में रखते हुए दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने रूट को लेकर दिशानिर्देश जारी की है। 14 अक्टूबर तक यशोभूमि, द्वारका में आयोजित होने वाले पी-20 शिखर सम्मेलन के लिए तैयारियां हो चुकी है। बुधवार को दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने एक एडवाइजरी जारी की।

Advertisement

Parliamentary Summit: ट्रैफिक पुलिस ने दिए कई दिशानिर्देश

जारी की गई ट्रैफिक पुलिस दिशानिर्देश में कहा गया है कि अकबर रोड, सरदार पटेल मार्ग से धौला कुआं फ्लाईओवर, हवाई अड्डे के पास मेहराम नगर क्षेत्र, पालम फ्लाईओवर, उलान बातर रोड, पंचशील मार्ग पर तीनों दिन सुबह 7 बजे से रात 10 बजे तक ट्रैफिक की आवाजाही को नियंत्रित किया जाएगा। दिशानिर्देश में आगे कहा गया कि रेलवे स्टेशनों, अस्पतालों और आईएसबीटी जाने वाले यात्रियों को पर्याप्त समय लेकर निकलना चाहिए ताकि रास्ते में होने वाली देरी से बचा जा सके। वहीं आने वाले विदेशी मेहमानों के ठहरने की व्यवस्था नेताजी नगर के पास लीला पैलेस, मान सिंह रोड पर ताज महल होटल, एसपी मार्ग पर आईटीसी मौर्य होटल, एसपी मार्ग पर ताल पैलेस होटल, रोजेट हाउस और एयरोसिटी में जेडब्ल्यू मैरियट में की गई है।

परेशानी से बचने के लिए लोगों को सलाह

एक वरीय पुलिस ऑफिसियल ने कहा कि गुरुवार को प्रतिनिधि सुबह 13 अक्टूबर को अपने होटल से यशोभूमि, द्वारका के लिए निकल जाएंगे और देर शाम वे संसद भवन के लिए रवाना होंगे। 14 अक्टूबर को सुबह प्रतिनिधि यशोभूमि के लिए प्रस्थान करेंगे और दोपहर में लौट आएंगे। प्रतिनिधिमंडल 14 अक्टूबर की शाम से 15 अक्टूबर तक हवाईअड्डे के लिए रवाना होना शुरू हो जाएगा। सड़कों पर भीड़ न रहे इसके लिए ट्रैफिक पुलिस कई प्रतिबंध लगा रहा है। इस दौरान किसी भी असुविधा से बचने के लिए लोगों को सलाह दी गई है इसके लिए उन्हें पब्लिक ट्रांसपोर्ट का इस्तेमाल करने की बात कही है।

ये भी पढ़ें- Supreme Court: NCP नेता नवाब मलिक की मेडिकल बेल तीन महीनों के लिए बढ़ाई गई

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरें