Advertisement

DERC के नए अध्यक्ष जयंत नाथ ने संभाला कार्यभार, आतिशी ने दिलाई शपथ

Share
Advertisement

हाईकोर्ट के पूर्व न्यायाधीश जयंत नाथ को दिल्ली विद्युत नियामक आयोग (DERC) का अस्थायी अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। गुरुवार को दिल्ली की ऊर्जा मंत्री आतिशी ने पूर्व न्यायाधीश जयंत नाथ को डीईआरसी के अध्यक्ष पद की शपथ दिलाई। इस मौके पर दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के मुखिया अरविंद केजरीवाल ने बधाई दी है।

Advertisement

सीएम केजरीवाल ने दी बधाई

सीएम केजरीवाल ने कहा कि ‘मैं डीईआरसी के नए अध्यक्ष के रूप में सेवानिवृत्त न्यायमूर्ति जयंत नाथ का तहे दिल से स्वागत करता हूं। बधाइयां और शुभकामनाएं। बिजली एक बहुत ही महत्वपूर्ण क्षेत्र है और हम इसमें सुधार लाने के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ प्रयास कर रहे हैं। मैं अपनी सरकार के पूर्ण सहयोग का आश्वासन देता हूं।’

दिल्ली की ऊर्जा मंत्री आतिशी ने कहा कि ‘दिल्ली विद्युत नियामक आयोग के नए अध्यक्ष सेवानिवृत्त जस्टिस जयंत नाथ जी को शपथ दिलाई। दिल्ली में बिजली क्षेत्र को और बेहतर बनाने के लिए उनके साथ काम करने को उत्सुक हूं।’

आपको बता दें कि दिल्ली विद्युत नियामक आयोग (डीईआरसी) के प्रमुख को लेकर आप सरकार और दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना के बीच मतभेदों के बीच जयंत नाथ को चार अगस्त को सुप्रीम कोर्ट की तरफ से आयोग का कार्यवाहक अध्यक्ष नियुक्त किया गया था।

ये भी पढ़ें: दिल्ली को सबसे सुंदर शहर बनाने का प्लान तैयार, CM केजरीवाल बोले- ‘MCD में ईमानदार सरकार’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरें