Advertisement

Meri Saheli Scheme: अकेले सफर कर रही महिला की हमसफर बन रही मेरी सहेली योजना

Share
Advertisement

Meri Saheli Scheme: भारतीय रेलवे में अकेले यात्रा कर रही महिला को महफूज महसूस कराने के लिए रेलवे  प्रशासन, अकेले यात्रा कर रही महिला यात्री की सहयात्री बन रही है। इसके लिए प्रशासन मेरी सहेली योजना नामक योजना चलाई है। यह योजना लंबी दूरी की ट्रेनों में फिलहाल लागू है। मेरी सहेली योजना के तहत अकेली महिला यात्रियों की यात्रा की पूरी जानकारी प्रारंभ स्टेशन से ही अगले नामित स्टेशनों में रेलवे सुरक्षा बल की महिला बल को दी जाती है। जिससे स्टेशन में ट्रेन के आगमन होते ही मेरी सहेली की टीम सदस्य ट्रेनों में जाकर महिला यात्रियों से संपर्क कर बात करती है, और साथ ही उनको होने वाली तकलीफ को दूर करने का प्रयास किया जाता है।

Advertisement

Meri Saheli Scheme: हाफ मैराथन के माध्यम से जागरूकता फैलाने की कोशिश

रेलवे सुरक्षा बल के पुलिस महानिदेशक मनोज यादव ने दिल्ली में रविवार, 15 अक्टूबर को आयोजित हाफ मैराथन के बारे में बताया, “आज मैंने 4 महिला धावकों सहित 25 आरपीएफ के जवानों के साथ वेदांता दिल्ली हाफ मैराथन में हिस्सा लिया। इस मैराथन का उद्देश्य भारतीय रेलवे में अकेले यात्रा करने वाली महिलाओं की सुरक्षा के लिए रेलवे प्रशासन द्वारा उठाए जा रहे कदमों के बारे में जागरूकता फैलाना था। उन्होंने रेलवे द्वारा चलाए जा रहे ‘मेरी सहेली’ नामक एक योजना का जिक्र किया उन्होंने कहा इस योजना के तहत जो भी महिला अकेले यात्रा कर रही है उसे एस्कॉर्ट किया जाता है।

ये भी पढ़ें- Education News: छात्रों को तनाव से दूर करने के लिए केंद्र का मास्टर प्लान

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *