Advertisement
Delhi NCR

New Year Eve Delhi Traffic Advisory: न्यू ईयर सेलिब्रेशन से पहले जान ले दिल्ली पुलिस की ट्रैफिक एडवायजरी

Share
Advertisement

New Year Eve Delhi Traffic Advisory: हर साल न्यू ईयर सेलिब्रेशन के दौरान सबसे ज्यादा भीड़ दिल्ली के कनॉट प्लेस में ही देखी जाती है। ऐसे में एडवायजरी में यहां खास फोकस रखा गया है। स्पेशल सीपी ट्रैफिक, एसएस यादव ने कहा कि न्यू ईयर सेलिब्रेशन को देखते हुए कनॉट प्लेस में विशेष व्यवस्था और तैनाती की गई है। दिल्ली ट्रैफिक पुलिस 2,500 कर्मियों सहित 250 टीमों को ड्यूटी पर तैनात करेगी। इन टीमों को नए साल की पूर्व संध्या पर नशे में गाड़ी चलाने के मामलों की जांच करने का काम सौंपा जाएगा।

Advertisement

New Year Eve Delhi Traffic Advisory: नू ईयर पार्टी से पहले जान लें दिल्ली पुलिस की ट्रैफिक एडवायजर

2023 के अंत का काउंटडाउन शुरू हो गया है। हर व्यक्ति नए साल की पार्टी की तैयारी कर रहा है। यही कारण है कि दिल्ली ट्रैफिक पुलिस भी नए साल के उत्सव के लिए अपनी तैयारियों को बेहतर बनाने में लगी हुई है। नए साल की पूर्व संध्या के उत्सव को देखते हुए दिल्ली में यातायात प्रभावित हो सकता है। इसलिए दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने एक दिशानिर्देश जारी किया है। 31.12.2023 को रात 8 बजे से नए साल के उत्सव के समापन तक दिल्ली में प्रतिबंध लगाया जाएगा। यह सार्वजनिक और निजी वाहनों पर लागू होगा।

New Year Eve Delhi Traffic Advisory: इन जगहों पर हो सकती है भीड़

दिल्ली ट्रैफिक पुलिस की एडवाइजरी के अनुसार, दिल्ली में नए साल की पूर्वसंध्या बहुत उत्साह से मनाई जाएगी।
यहाँ बड़ी संख्या में लोग उत्सव मनाने के लिए एकत्रित होते हैं:

सूर्या होटल न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी
इरोज होटल
क्राउन प्लाजा होटल
डिफेंस कॉलोनी क्लब
नेहरू प्लेस
साउथ एक्सटेंशन मार्केट
सेलेक्ट सिटी वॉक मॉल साकेत
कुतुब मीनार
प्रोमेनेड मॉल
रेडिसन ब्लू होटल महिपाल पुर
जनकपुरी जिला केंद्र
क्लब रोड
पंजाबी बाग
भैरव एन्क्लेव
M2K मॉल रोहिणी
प्रीतम पुरा
हडसन लेन
कमला नगर और विकास मार्ग
लाजपत नगर सेंट्रल मार्केट
लोधी इंस्टीट्यूशनल एरिया
गार्डन ऑफ फाइव सेंसेस सैदुल्लाजाब
छतरपुर
डीएलएफ एम्पोरिया मॉल
एयरोसिटी
तिलक नगर मार्केट
पीवीआर विकास पुरी
सिटी सेंटर मॉल, रोहिणी
अशोक विहार
मुखर्जी नगर
करोल बाग
ईडीएम मॉल
वसंत कुंज मॉल
एम एंड एन ब्लॉक मार्केट ग्रेटर कैलाश
आईएनए मार्केट
हौज खास गांव
चंपा गली
एम्बिएंस मॉल
ग्रांड होटल
वेगास मॉल द्वारका
राजौरी गार्डन
ज्वालाहेटी माकेंट
पीवीआर नारायणा
नेताजी सुभाष प्लेस
मॉडल टॉउन
सिविल लाइंस
क्रॉस रिवर मॉल, शाहदरा
कनॉट प्लेस

New Year Eve Delhi Traffic Advisory: इन जगहों पर नहीं ले जा सकते वाहन

दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने बताया कि किसी भी वाहन को गोल चककर मंडी हाउस, गोल चककर बंगाली मार्केट, रंजीत सिंह फ्लाईओवर के उत्तरी तल, मिंटो रोड – दीन दयाल उपाध्याय मार्ग क्रॉसिंग, मुंजे चौक के पास चेम्सफोर्ड रोड (नई दिल्ली रेलवे स्टेशन), आर.के.आश्रम रोड – चित्रगुप्त मार्ग क्रॉसिंग, गोल चककर गोल मार्केट, गोल

New Year Eve Delhi Traffic Advisory: कनॉट प्लेस पर ऐसी होगी पार्किंग की सुविधा

कनॉट प्लेस के अंदर, बीच या बाहरी सर्कल में वैध पास रखने वालों को छोड़कर किसी भी वाहन को अनुमति नहीं दी जाएगी. पहले आओ पहले पाओ के आधार पर कनॉटप्लेस के पास सीमित पार्किंग स्थान उपलब्ध होगा. गलत तरीके से पार्क की गई गाड़ियों को हटा दिया जाएगा और उपयुक्त कार्यवाही की जायेगी. मोटर चालक कनॉट प्लेस के आसपास इन स्थानों पर अपने वाहन पार्क कर सकते हैं :-

  • गोल डाक खाना के पास (ए) काली बाड़ी मार्ग (बी) पं. पंत मार्ग (सी) भाई वीर सिंह मार्ग
  • आकाशवाणी के पीछे रकाब गंज रोड पर पटेल चौक के पास.
  • कॉपरनिकस मार्ग पर मंडी हाउस के पास बड़ौदा हाउस तक.
    · मिंटो रोड के पास डी.डी.यु मार्ग और प्रेस रोड क्षेत्र पट.
  • पंचकुइयां रोड के पास आर.के.आश्रम मार्ग पर, चित्रगुप्त रोड और बसंत रोड पहाड़गंज की ओर.
  • के.जी. मार्ग के पास कॉपरनिकस लेन -फिरोजशाह रोड क्रॉसिंग पर
  • साथ ही के.जी.मार्ग-सी हेक्सागोन की ओर.
  • गोल चककर बंगाली मार्केंट के पास – बाबर रोड और तानसेन मार्ग पर
    •विंडसर प्लेस के पास (ए) राजेंद्र प्रसाद रोड (बी) रायसीना रोड
  • गोल माकेंट के पास पेशवा रोड, भाई वीर सिंह मार्ग सर्विस रोड के साथ और आर के आश्रम रोड पर.
  • गोल चककर बूटा सिंह के पास जंतट-मंतर रोड, रायसीना रोड पर.

New Year Eve Delhi Traffic Advisory: नई दिल्ली स्टेशन जाने के लिए इन रास्तों का करें इस्तेमाल

पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन प्रभावित नहीं है. दक्षिणी दिल्ली से नई दिल्ली रेलवे स्टेशन तक जाने के लिए इन रूट्स का इस्तेमाल करें.

  • राम मनोहर लोहिया- पार्क स्ट्रीट-मंदिर मार्ग-रानी झांसी रोड- गोल चककर झंडेवालान- देशबंधु गुप्ता रोड.
  • गोल चककर जीपीओ- काली बाड़ी मार्ग- मंदिर मार्ग- रानी झांसी रोड- गोल चककर झंडेवालान-देशबंधु गुप्ता रोड.
  • गोल चककर विंडसर प्लेस- फिटोजशाह टोड- मंडी हाउस- ‘डब्ल्यू प्वाइंट- ‘ए’ प्वाइंट-डीडीयू मार्ग- भवभूति मार्ग.
  • कनॉट प्लेस-चेम्सफोर्ड रोड से प्रवेश वर्जित रहेगा.
  • मोटर चालक अजमेरी गेट की ओर से दूसरा प्रवेश द्वार ले सकते हैं. वे पहाड़ गंज – शीला सिनेमा या अजमेटी गेट- जे.एल.एन. मार्ग की ओर से बी.एस.जेड. मार्ग- दिल्ली गेट के माध्यम से स्टेशन तक पहुंच सकते हैं.

New Year Eve Delhi Traffic Advisory: उत्तरी दिल्ली से दक्षिणी दिल्ली आवाजाही के लिए सुझाए गए मार्ग

दिल्ली ट्रैफिक पुलिस की एडवाइजरी के मुताबिक मोटर चालकों को उपलब्ध उत्तरी दिल्ली से दक्षिणी दिल्ली आवाजाही के लिए वैकल्पिक मार्गों का उपयोग करने की सलाह दी जाती है:

  • आईएसबीटी से आश्रम तक रिंग रोड या
  • आश्रम तक पहुंचने के लिए दिल्ली गेट, बहादुर शाह जफर मार्ग, मथुरा रोड से होकर और इसके विपरीत या
  • ISBT, रानी झांसी मार्ग, पंचकुइयां रोड, मंदिर मार्ग, पार्क स्ट्रीट, मदर टेरेसा क्रिसेंट रोड और उससे आगे के माध्यम से या
  • रानी झांसी मार्ग, पंचकुइयां रोड, हनुमान मूर्ति, रिंग रोड होते हुए.

दिल्ली यातायात पुलिस नये साल की पूर्व संध्या पर वाहनों की सुचारू आवाजाही सुनिश्चित करने के लिए 2,500 पुलिसकर्मियो तथा शराब पीकर गाड़ी चलाने पर अंकुश लगाने के वास्ते 250 दलों को तैनात करेगी. विशेष पुलिस आयुक्त (ट्रैफिक) एस.एस.यादव ने कहा, ‘‘खतरनाक और ‘स्टंट ड्राइविंग’ को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। यदि गाड़ियों को गलत ढ़ंग से खड़ा पाया गया तो उन्हें वहां से हटा दिया जाएगा

Recent Posts

Advertisement

फूलपुरः अखिलेश और राहुल गांधी की साझा रैली में मची भगदड़, बैरिकेडिंग तोड़ मंच के पास पहुंचे समर्थक

Stampede at the rally: प्रयागराज के फूलपुर में राहुल गांधी और अखिलेश यादव की संयुक्त…

May 19, 2024

पश्चिम बंगालः मां, माटी और मानुष का ही भक्षण कर रही TMC- पीएम मोदी

PM Modi in Purulia: पश्चिम बंगाल के पुरुलिया में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक सार्वजनिक…

May 19, 2024

UP: सपा और कांग्रेस के रूप में रावण का जिन्न आज भी मौजूद- CM योगी

CM Yogi in Jaunpur: सपा व कांग्रेस के रूप में रावण का जिन्न आज भी…

May 19, 2024

इंडी… अराजकता,भ्रष्टाचार और कर्फ्यू लगाने वाला गठबंधन- सीएम योगी

CM Yogi in Phoolpur Pawai: सपा, कांग्रेस और इंडी गठबंधन अराजकता, भ्रष्टाचार और कर्फ्यू लगाने…

May 19, 2024

पहले रामभक्तों पर गोली चलती थी, आज आवभगत होती है- CM योगी आदित्यनाथ

CM Yogi in Azamgarh: 19 मई को आजमगढ़ में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एक जनसभा…

May 19, 2024

कांग्रेस और जेएमएम वालों को विकास का क, ख, ग, घ… भी नहीं मालूम- पीएम मोदी

PM Modi in Jamshedpur: देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने झारखंड के जमशेदपुर में एक…

May 19, 2024

This website uses cookies.