Advertisement

Manish Sisodia की जमानत याचिका पर सुनवाई पूरी, 26 अप्रैल को आएगा फैसला

Share
Advertisement

दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया की जमानत याचिका को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है। सिसोदिया की जमानत याचिका पर मंगलवार को सुनवाई हुई। बता दें कि अदालत में सिसोदिया की याचिका पर सुनवाई पूरी हो चुकी है। कोर्ट अब 26 अप्रैल को जमानत पर फैसला सुनाएगा।

Advertisement

26 अप्रैल को आएगा फैसला

मनीष सिसोदिया के वकील दयन कृष्णन ने कहा कि सिर्फ अनुमानों के आधार पर सिसोदिया को हिरासत में नहीं रखा जा सकता है। सिसोदिया के खिलाफ मनी लांड्रिंग का कोई मामला नहीं बनता है। बता दें कि ईडी के मामले में सिसोदिया की जमानत याचिका पर आज सुनवाई पूरी हो गई। कोर्ट ने दोनों पक्षों की दलीलें सुनने के बाद फैसला सुरक्षित रख लिया। अब 26 अप्रैल को मनी लॉन्ड्रिंग से जुड़े मामले कोर्ट शाम 4 बजे अपना फैसला सुनाएगी।

26 फरवरी को किया था गिरफ्तार

आपको बता दें कि दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया को 26 फरवरी के दिन सीबीआई ने 9 घंटे की पूछताछ के बाद गिरफ्तार कर लिया था। इसके बाद सिसोदिया ने कोर्ट का भी दरवाजा खटखटाया था लेकिन उन्हें वहां भी राहत नहीं मिली थी।

ये भी पढ़ें: चौथी पास राजा की कहानी सीएम केजरीवाल की जुबानी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरें