Advertisement

DSSSB Jobs: दिल्ली में निकली बम्पर पदों पर सरकारी नौकरी, इस दिन से कर सकेंगे आवेदन

Share
Advertisement

DSSSB Jobs: अगर आप सरकारी नौकरी की तलाश में हैं तो ये सुनहरा मौका आपके लिए है। राजधानी दिल्ली में बंपर पदों पर भर्ती निकली है। दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड की ओर से निकाली गई इस भर्ती के लिए आवेदन करना बेहद आसान है। उम्मीदवार को आधिकारिक साइट dsssbonline.nic.in पर जाना होगा। अभी बोर्ड की तरफ से भर्ती अभियान के लिए नोटिफिकेशन जारी किया गया है। अभ्यर्थी जल्द ही इन पदों के लिए आवेदन कर सकेंगे। इस भर्ती अभियान के लिए आवेदन करने की शुरुआत 19 मार्च 2024 से होगी। जबकि आवेदन करने की लास्ट डेट 17 अप्रैल 2024 तय की गई है।

Advertisement

DSSSB Jobs 2024: ये है रिक्ति विवरण

इस भर्ती अभियान के जरिए बम्पर पदों पर भर्ती की जाएगी। ये अभियान राजधानी में कुल 1499 पदों को भरेगा। जिनमें पशु चिकित्सा और पशुधन निरीक्षक, पोस्ट ग्रेजुएट टीचर (पीजीटी), ट्रेंड ग्रेजुएट टीचर (टीजीटी),सहायक स्वच्छता निरीक्षक, स्टेनोग्राफर, कार्यवाहक, डोमेस्टिक साइंस टीचर, लाइब्रेरियन, अकाउंट असिस्टेंट आदि पद शामिल हैं।

DSSSB Jobs 2024: इतना देना होगा आवेदन शुल्क

इस भर्ती अभियान के लिए उम्मीदवारों को एप्लिकेशन फी का भुगतान करना होगा। आवेदन शुल्क के रूप में जनरल/ओबीसी/ईडब्ल्यूएस (General/OBC/EWS) वर्ग के उम्मीदवारों को 100 रुपये का शुल्क अदा करना होगा। वहीं, अप्लाई करने वाले एससी/एसटी/पीडब्ल्यूडी/महिला (SC/ST/PWD/Women) उम्मीदवारों को शुल्क भुगतान में छूट प्रदान की गई है।

DSSSB Jobs 2024: ये हैं जरूरी डेट्स

भर्ती के लिए अधिसूचना जारी होने की तारीख: 07 मार्च 2024

आवेदन प्रोसेस शुरू होने की डेट: 19 मार्च 2024

भर्ती के लिए अप्लाई करने की आखिरी तारीख: 17 अप्रैल 2024

DSSSB Jobs 2024: कैसे कर सकेंगे आवेदन

स्टेप 1: आवेदन करने के लिए उम्मीदवार सबसे पहले दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट dsssbonline.nic.in पर जाएं।

स्टेप 2: फिर उम्मीदवार होम पेज पर करंट ओपनिंग में क्लिक करें।

स्टेप 3: इसके बाद उम्मीदवार संबधित भर्ती लिंक पर क्लिक कर दें।

स्टेप 4: अब उम्मीदवार ऑनलाइन आवेदन करें के लिंक पर क्लिक करें।

स्टेप 5: फिर उम्मीदवार अपना रजिस्ट्रेशन करें।

स्टेप 6: इसके बाद उम्मीदवार लॉगिन कर अपनी डिटेल्स दर्ज करें।

स्टेप 7: अब उम्मीदवार जरूरी दस्तावेज अपलोड करें।

स्टेप 8: अंत में उम्मीदवार फॉर्म डाउनलोड कर उसका प्रिंट अपने पास रख लें।

यह भी पढ़ें:-Delhi News: सीवर ओवरफ्लो को लेकर दिल्ली जल मंत्री आतिशी ने चीफ सेक्रेटरी को लिखा पत्र, 48 घंटो के भीतर समाधान करने का दिया समय

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *