Advertisement

दिल्ली की हवा और बिगड़ी, AQI बेहद खराब, जानें एनसीआर के मौसम का हाल

Share
Advertisement

राजधानी दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण से लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इसी के साथ मौसम का मिजाज भी आए-दिन बदलता हुआ नजर आ रहा है। वही राजधानी दिल्ली समेत आसपास के कई राज्यों में भी जलते पराली के कारण काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। एक ओर जहां ठंड बढ़ती ही जा रही है, वहीं हवा भी हर दिन जहरीली होती जा रही है।

Advertisement

बता दें राजधानी की हवा और बिगड़ गई और वायु गुणवत्ता ‘बहुत खराब’ श्रेणी में दर्ज की गई है। वही इतना ही नहीं, नोएडा की हवा भी बेहद खराब श्रेणी में पहुंच गई है, जहां एक्यूआई 300 पार दर्ज किया गया है।

जहरीली हो गई राजधानी की हवा

राजधानी दिल्ली में हवा जहरीली होने के कारण लोगों को सांस लेने में भी काफी तकलिफ हो रही है। बता दें आए दिन दिल्ली और आसपास के कई इलाकों की हवा बेहद ही खराब श्रेणी में पहुंच गई है। बढ़ते प्रदूषण का मुख्य कारण राजधानी से सट्टे राज्यों में जल रहे पराली भी एक है। वही दिल्ली में समग्र वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) आज सुबह 303 दर्ज किया गया. यहां ध्यान देने वाली बात है कि राष्ट्रीय राजधानी में शुक्रवार को को वायु गुणवत्ता ‘खराब’ श्रेणी में दर्ज की गई थी और एक्यूआई 300 से नीचे दर्ज किया गया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *