Advertisement

Delhi-NCR: CLC नहर की सफाई के लिए प्राथमिक बजट मंजूर, जल्द शुरू होगा काम

Share
Advertisement

Delhi-NCR News: 6 अक्टूबर को बड़वासनी गांव के पास CLC नहर टूटने के बाद दिल्ली सरकार की ओर से नहर की साफ-सफाई के लिए प्राथमिक बजट को मंजूरी दे दी गई है। बता दें, सोनीपत के बड़वासनी गांव के पास करियर लिंक चैनल नहर में 6 अक्टूबर को 150 फुट का कटाव होने की ख़बर सामने आई थी। जिससे हरियाणा के किसानों की सैकड़ों एकड़ की फसल जलमग्न हो गई। CLC नहर टूटने के लिए दिल्ली सरकार को जिम्मेदार बताया जा रहा है। दरअसल, CLC नहर से  राजधानी दिल्ली में जल की सप्लाई की जाती है। सिंचाई विभाग के पदाधिकारियों का कहना है कि नहर की सफाई न होने की वजह से भी बार-बार नहर टूटने की ख़बर सामने आती है।

Advertisement

नहीं हो रही है नियमित सफाई 

राजधानी दिल्ली में पेयजल आपूर्ति के लिए निर्माण की गई करियर लिंक चैनल नहर 4 महीने में दो बार बड़वासनी गांव के पास टूट चुकी है। बताया जा रहा है कि नियमित साफ-सफाई न होने की वजह से ऐसा हो रहा है। ये आरोप भी लगाया जाता है कि दिल्ली सरकार ने समय पर CLC नहर की सफाई के लिए बजट जारी नहीं किया। जिसकी वजह से बार-बार नहर टूट रही है। नहर टूटने से दिल्ली में पानी सप्लाई भी प्रभावित होती है। जिसके बाद अब दिल्ली सरकार सफाई के लिए प्राथमिक बजट को मंजूरी दे दी है। सोनीपत सिंचाई विभाग ने 1 करोड़ 21 लाख रुपए की अनुमानित राशि बताया है। इसे मंजूरी मिलते ही नहर की सफाई के लिए टेंडर जारी कर दिया जाएगा।

600 से 650 क्यूसेक पानी दिल्ली भेजा जाता है

करियर लिंक चैनल नहर का कंस्ट्रक्शन दिल्ली में पानी की सप्लाई के उद्देश्य से किया गया है। प्रतिदिन यहां से लगभग 600 से 650 क्यूसेक पानी दिल्ली भेजा जाता है. ऐसे में नहर की सफाई की जिम्मेदारी भी दिल्ली सरकार की है। सोनीपत सिंचाई विभाग की ओर से लगातार दिल्ली सरकार से बजट की मांग की जा रही है। ऐसे में अब बजट को प्राथमिक मंजूरी मिलने के बाद उम्मीद की जा रही है कि जल्द ही नहर की सफाई के लिए टेंडर जारी कर दिया जाएगा।

ये भी पढ़ें- दिल्ली: चीन से एक पैसा नहीं आया, कोर्ट में ‘न्यूज़क्लिक’ की दलील

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरें