Advertisement

दिल्ली को एक और नए स्कूल की मिली सौगात, CM केजरीवाल ने किया उद्घाटन

Share
Advertisement

राजधानी दिल्ली की केजरीवाल सरकार ने स्कूली छात्रों को एक और नए स्कूल की सौगात दी है। मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के मुखिया अरविंद केजरीवाल ने आज यानी बुधवार (2 अगस्त) को दिल्ली के संगम विहार स्थित देवली पहाड़ी में नए स्कूल की इमारत का शुभारंभ किया। इस मौके पर दिल्ली की शिक्षा मंत्री आतिशी भी मौजूद रहीं।

Advertisement

स्कूल में मिलेंगी हाई-फाई सुविधाएं

सीएम केजरीवाल ने राजकीय बाल\बालिका उच्चतर विद्यालय का उद्घाटन किया। इसमें 6 से 12वीं कक्षाओं के 6 हजार छात्र\छात्रा एडमिशन ले सकेंगे। इस स्कूल में वर्ल्ड क्लास सुविधाएं मिलेंगी। आपको बता दें कि दिल्ली सरकार के अन्य स्कूलों की तरह इसमें भी आधुनिक फर्नीचर से लैस 60 क्लासरूम हैं। शानदार सुविधाओं वाली प्रयोगशालाएं हैं। रिडींग कॉर्नर और पुस्तकों से समृद्ध शानदार लाइब्रेरी है। बच्चों के लिए एक्टिविटी रूम है। सभी मंजिलों पर टॉयलेट ब्लॉक व लिफ्ट है।

आतिशी ने कसा तंज

दिल्ली की शिक्षा मंत्री आतिशी ने स्कूल के उद्घाटन करने की जानकारी दी। उन्होंने ट्वीट के जरिए पीएम मोदी पर भी तंज कसा। उन्होंने अपने एक ट्वीट में लिखा कि आज मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल देश के भविष्य को एक और शानदार नया स्कूल समर्पित करेंगे। उन्होंने आगे लिखा फर्क साफ़ है- चौथी पास राजा को सिर्फ़ स्कूल बंद करना, बर्बाद करना आता है; वहीं हमें नए स्कूल खोलना, स्कूलों को वर्ल्ड-क्लास बनाना आता है।

ये भी पढ़ें: ‘जो काम BJP 13 साल में नहीं कर पाई, वो हमने 5 महीने में कर दिखाया’ CM केजरीवाल का भाजपा पर हमला

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरें