Advertisement

Delhi Excise Policy: संजय सिंह की न्यायिक हिरासत 21 दिसंबर तक Extend

Share
Advertisement

Delhi Excise Policy: दिल्ली की एक कोर्ट ने सोमवार, 11 दिसंबर को आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह की न्यायिक हिरासत 21 दिसंबर तक बढ़ा दी। आप सांसद को प्रवर्तन निदेशालय ने दिल्ली उत्पाद शुल्क नीति मामले में मनी लॉन्ड्रिंग जांच में गिरफ्तार किया था। अदालत ने संजय सिंह की जमानत अर्जी पर मंगलवार दोपहर दो बजे सुनवाई तय की है। संजय सिंह के वकील ने कहा कि न्यायिक हिरासत 21 दिसंबर तक बढ़ा दी गई है। हमने संजय सिंह को जेल में रहने के दौरान कुछ नोटिस मिलने के कारण एक आवेदन दायर किया है।

Advertisement

Delhi Excise Policy: 4 अक्टूबर को किया था अरेस्ट

बता दें कि एक्साइज पॉलिसी मामले में आप के राज्यसभा सांसद संजय सिंह को ईडी ने 4 अक्टूबर को गिरफ्तार किया था। संजय सिंह को केंद्रीय जांच एजेंसी ने 4 अक्टूबर को गिरफ्तार किया था। वह फिलहाल दिल्ली की तिहाड़ जेल में न्यायिक हिरासत में हैं। प्रवर्तन निदेशालय के अनुसार, संजय सिंह कथित तौर पर अब खत्म हो चुकी दिल्ली आबकारी नीति में शराब समूहों से पैसा इकट्ठा करने की साजिश का हिस्सा थे। ईडी ने अदालत को बताया था कि आप के राज्यसभा सांसद कथित तौर पर सरकारी गवाह दिनेश अरोड़ा के करीबी थे, जिन्होंने कथित तौर पर अमित अरोड़ा से लेकर संजय सिंह तक पर आरोप लगाए थे।

Delhi Excise Policy: 2 करोड़ रूपये का है मामला

ईडी ने कहा था कि दिनेश अरोड़ा लगातार संजय सिंह के संपर्क में थे. कॉल डिटेल रिकॉर्ड के विश्लेषण से यह बात साबित हुई है। सिंह को कथित तौर पर अपराध से ₹2 करोड़ की आय प्राप्त हुई। 9 दिसंबर को संजय सिंह ने अदालत से आग्रह किया था कि उन्हें रिहा कर दिया जाए क्योंकि उन्हें आगे हिरासत में रखने से कोई उद्देश्य पूरा नहीं होगा। न्यूजं एजेंसी पीटीआई ने आप नेता के वकील के हवाले से कहा, ”जांच पूरी होने के बाद ईडी ने पहले ही मेरे खिलाफ आरोपपत्र दाखिल कर दिया है। अब मुझे हिरासत में लेकर पूछताछ की जरूरत नहीं है। मुझे और हिरासत में रखने का कोई उद्देश्य नहीं है।”

ये भी पढ़ें- Case Pendency: एक्शन प्लान तैयार कर बोझ कम करने की तैयारी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरें